पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान आैर आसपास इलाके में मौसम का हाल बेहाल रहेगा। उत्तर भारत में ठंड बढ़ने से कोहरा घना रहेगा तो वहीं दक्षिण में भारी बारिश की आशंका है।


कानपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे स्थानों में मौसम खराब रहेगा। पश्चिमी हिमालय के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बर्फबारी और बारिश की आशंका है। वहीं इससे सटे मैदानी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। हिसार, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर और पूर्णिया में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई है।दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की आशंका
दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से अगले 24 घंटे में तेज समुद्री हवाओं की वजह से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश से सटे तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके इन इलाकों के मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी खराब मौसम का असर रहेगा और भारी बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh