बंगाल की खाड़ी में पूर्वी लहर की वजह से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम आंधी-तूफान आैर बारिश भरा होगा। वहीं लगातार तापमान में कमी आने के कारण उत्तर भारत के इलाके कोहरे में छिपे रहेंगे।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली पूर्वी लहरों के कारण तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, पुदुचेरी और केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके इन इलाकों के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऐसे हालात अगले दो दिनों तक बने रहेंगे।मैदानी इलाकों में तापमान गिरेगा, कोहरा बढ़ेगा
अगले दो से तीन दिनों में तापमान में दो डिग्री तक गिरावट होगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी और सुबह के समय मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार 8 दिसंबर को हिमालय के पश्चिमी इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब हो सकता है और बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh