उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों के लिए आज भी चेतवानी जारी की है। आइये जानें आज के मौसम का हाल...


कानपुर। भारत में कई राज्य आज भारी बारिश के चपेट रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और कर्नाटक में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम और असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में आज हालात ज्यादा गंभीर रहेंगे। इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। ओडिसा में पड़ेंगी बौछारें


भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, ओडिसा के कुछ इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, गुजरात, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी। ऐसे में खाड़ी से सटे तटीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इससे मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है।14 से 16 जुलाई के बीच पंजाब में भारी बारिश के आसार

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले 5 दिनों के दाैरान उत्तराखंड समेत उत्तरी भागों में बड़े पैमाने पर विकराल रूप से बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर , हरियाणा और चंडीगढ़ के उत्तरी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब के माैसम पर नजर डालें तो यहां पर 14 से 16 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने के आसार बने हैं।

Posted By: Mukul Kumar