patna@inext.co.in

PATNA : पटना और आसपास के इलाकों में 26 अप्रैल तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना सहित प्रदेश के तापमान में औसत दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. 27 अप्रैल से आकाश साफ होने के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गया का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी बिहार और गंगा के तटीय क्षेत्र में तेज हवा चलेगी.

Posted By: Manish Kumar