BAREILLY: चुनावी ड्यूटी के लिए चल रही ट्रेनिंग में कर्मचारियों के अब्सेंट होने का सिलसिला मंडे को भी जारी रहा। इस बार वेब कास्टर व वेब सुपरवाइजर भी गायब हो गए। मंडे को ट्रेनिंग में 79 वेबकास्टर, 79 वेब सुपरवाइजर और क्87 ख्बी मतदान अधिकारियों को बुलाया गया था। इसमें से फ् बेवकास्टर, फ्क् वेब सुपरवाइजर और क्8 ख्बी मतदान अधिकारी ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। कुल फ्ब्भ् में से भ्ख् कर्मचारी अब्सेंट रहे। 9 अप्रैल से क्ख् अप्रैल तक चली ट्रेनिंग में भी ब्99 मतदान कर्मचारी गायब रहे थे। इन सभी को क्फ् अप्रैल को ट्रेनिंग का आखिरी मौका दिया गया था लेकिन इसमें से फ्ब्ब् मतदान कर्मचारी नहीं पहुंचे। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर अरुण कुमार ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जल्द ही सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Posted By: Inextlive