तीन दिनों की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 248 प्वाइंट नीचे खिसककर बंद हुआ। इसकी वजह बैंकिंग मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली को बताया गया।


मुंबई (पीटीआई)। बिकवाली हावी होने के कारण सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा लुढ़क गया लेकिन बंद होते-होते इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला और 247.68 अंक लुढ़ककर 39502.05 पर बंद हुआ। 30 कंपनियों वाले सेंसेक्स बुधवार को कारोबार के दौरान उछलकर अधिकतम 39767.93 अंक पर पहुंच गया। वहीं 300 से ज्यादा लुढ़ककर 39420.50 प्वाइंटर के लो लेवल पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 67.65 प्वाइंट या 0.57 प्रतिशत लुढ़क कर 11861.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 11836.80 प्वाइंट के लो और 11931.90 प्वाइंट के उच्च स्तर पर रहा।SBI टाॅप लूजर तो एचसीएल टाॅप गेनर


बीएसई में SBI दिन की सबसे बड़ी लूजर कंपनी साबित हुई। सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआई के शेयर में देखने को मिली, इसके शेयर में 3.29 प्रतिशत की गिरवट दर्ज हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, आईसीआईआई बैंक, मारुति जैसी कंपनियों के शेयर्स 2.76 प्रतिशत लुढ़क गए। दूसरी ओर सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल दिन की टाॅप गेनर रहीं, इनके शेयरों में 2.41 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर

कारोबारियों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख के कारण भी घरेलू बाजार में बिकवाली हावी रही। यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने कहा कि विकास प्रभावित होगा जिससे यूरोजोन में वित्तीय स्थिरता पर असर हो सकता है। इस बयान के बाद यूरोपीय बाजार में गिरावट देखने को मिला वहीं एशियाई बाजारों में भी बिकवाली हावी रही। दूसरी ओर अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 69.87 पर रहा। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 2.16 प्रतिशत के गिरावट के साथ 67.19 डाॅलर प्रति बैरेल पर आ गई।

Posted By: Vandana Sharma