टैरो कार्ड रीडर और एस्‍ट्रोलॉजर 'पल्‍लवी शर्मा' ने टैरो कार्ड रीडिंग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक के लिए सभी राशियों के आर्थिक भाव की वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भविष्यवाणी की है। इसे पढ़कर हफ्ते की अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को बनाएं और भी शानदार।


मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कार्यक्षेत्र में सभी कार्य पूरे होंगे। आपको आर्थिक लाभ मिलेगा, साथ ही आप आय के नए स्त्रोत के बारे में भी गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे- जानवरों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके काम में थोड़ी कठिनाइयां आ सकती है, इसलिए काम मे कुछ नया निवेश न करें। अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें- सोना- चाँदी से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह आप कुछ नया निवेश करेंगे। शुभ दिन- 19 अप्रैल।

वृष (Taurus) : नौकरी- सप्ताह की शुरुआत लाभदायी रहेगी। आय में वृद्धि होगी, लेकिन खर्च भी होगा- मीडिया मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, भौतिक सुख की प्राप्ति होगी। यश, सम्मान बढ़ेगा। बड़ों से आशीर्वाद मिलेगा। मित्रों से आपको इस सप्ताह फायदा हो सकता है- मनी लैंडिंग से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन- 14 अप्रैल।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, साथी कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिलने से आप उत्साहित रहेंगे। इस सप्ताह अचानक धन खर्च अधिक होने से आपका बजट बिगड़ सकता है- होम फर्नीचर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में आपको लाभ मिल सकता है- गैजेट्स से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा जरूर मिलेगा। शुभ दिन- 16 अप्रैल।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। पीठ पीछे बात करने वालों से थोड़ा बचें। समझदारी से अपने काम को करें- कपड़े से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रूके हुए काम बनेंगे। कोई भी नया काम शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है- तैल से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन- 14 अप्रैल।

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपने धन का विशेष ध्यान रखे, छोटा सा नुकसान होने की संभावना है, लेकिन अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएगें- घर से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों, मेडिटेशन करे- औजारों से सम्बंधित व्यवसाय करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 20 अप्रैल।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है- बिजली से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे। कुछ नए लोगों के साथ आप साझेदारी कर सकते हैं - ठंडे पदार्थों से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 15 अप्रैल।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, सिर्फ दोस्तों के साथ काम करने की योजना आप बना सकते हैं- लकड़ी से सम्बन्धित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन –14 अप्रैल।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना फल जरूर प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते हैं- ओवरसीज से संबंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नाकारात्मक न हों, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- कंट्रक्शन से संबंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि लालच में आकर ज्यादा निवेश न करें। शुभ दिन – 20 अप्रैल।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- गारमेंट्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अच्छा है। हो सकता है आप किसी उत्सव का आयोजन करें, उसके लिए आपको सम्मान भी प्राप्त होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, बेवजह किसी वाद विवाद में न पड़ें- मेटल से सम्बंधित बिजनेस करने वालों के लिए। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 16 अप्रैल।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नये अवसर प्राप्त होगे, नौकरी में मुनाफे की सम्भावना है- जूस से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियों की बिक्री से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 17 अप्रैल।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए फायदेमंद नहीं है, बेवजह भावनात्मक न हों। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- सफेद प्रोडक्ट्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। बिजनेस- यह सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें- आयात-निर्यात से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 18 अप्रैल।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। समय आपके अनुकूल है, थोड़ी सा अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- टेलीकॉम से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। नये लोगों से मुलाकात होगी, नये प्रोजेक्ट के बारे में बात होगी- दवाई से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा, अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। शुभ दिन – 15 अप्रैल।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Posted By: Chandramohan Mishra