टैरो कार्ड रीडर और एस्‍ट्रोलॉजर 'पल्‍लवी शर्मा' ने टैरो कार्ड रीडिंग द्वारा 21 अक्‍टूबर से 27 अक्टूबर 2018 तक के लिए सभी राशियों के आर्थिक भाव की भविष्यवाणी की है। इसे पढ़कर हफ्ते की अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को करें बेहतर।

मेष (Aries) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने काम मे सफलता प्राप्त होगी विशेषकर यात्रा से संबधित लोग। व्यवसाय के लिए समय लाभकारी है, बिजनेस में कुछ नये प्रोजेक्ट एवं नई साझेदारी की संभावना है। आपके रुके हुए काम बनेगें और सहायता मिलेगी- हीटिंग प्लेट्स या गीजर बनाने वाले व्यापारियों के लिए खास। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

वृष (Taurus) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए अच्छा है। आपको नौकरी में बढ़ोत्तरी या उन्नति मिलने की उम्मीद है, लेकिन थोड़ा सोच समझकर काम करें, विशेषकर बैंक में काम करने वाले लोग। बिजनेस करने वालों का काम सही दिशा में चल रहा है। थोड़ी रूकावट आ सकती है, लेकिन घबराएं नही, आपको अपने काम के अच्छे परिणाम अवश्य प्राप्त होगे- खासतौर पर धातुओं के व्यापार से सम्बंधित लोग। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको नौकरी बदलने के अच्छे विकल्प मिल सकते हैं। अपने दिल की सुनिए, विशेषकर जो लोग सीमेंट की फर्म मे काम करते हैं। बिजनेस करने वालों को अपने वित्त में अकस्मात लाभ या सहायता मिलेगी। यात्रा के लिए यह सप्ताह अनकूल नहीं होगा। शुभ दिन – 21 अक्टूबर।

कर्क (Cancer) : इस सप्ताह नौकरी में बढ़ोत्तरी या भत्ते में वृद्धि हो सकती है, अपने काम में ध्यान दें विशेषकर जो लोग लेबोरेटरी में नौकरी करते हैं। व्यवसाय करने वाले अपने खर्चो को नियंत्रण में रखें, अपने निर्णय पर अनुभवी लोगों की सलाह लें। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें- खासतौर पर सोने चांदी के सिक्कों के व्यापारियों के लिए। शुभ दिन – 23 अक्टूबर।

सिंह (Leo) : नौकरी के क्षेत्र मे यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बेवजह भावनात्मक न हों। नौकरी में अपने प्रतिद्वंदी को कमजोर न समझें, टीम के साथ मिलकर काम करें विशेषकर जो लोग बैंक में नौकरी करते है। व्यवसाय वालों के लिए आमदनी के नए स्त्रोत खुलेंगे- खासतौर पर जूस पैकेजिंग से सम्बंधित बिजनेस करने वाले लोगों के लिए। युवा लोग थोड़ा सा संयम बनाये रखें, जल्दबाजी न करें। शुभ दिन - 24 अक्टूबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी-पेशा वालों के लिए थोड़ा मेहनत का सप्ताह रहेगा, यह कुछ नया सीखनें का सही समय है विशेषकर नौजवान लोग जो कानून के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा है, व्यवसाय वाले कुछ नये काम की शुरुआत पर बड़ा आयोजन कर सकते हैं। परिवार के लिए समय निकालें और अपनी दिनचर्या को संतुलित करें-कैटरिंग से संबधित लोग। शुभ दिन - 25 अक्टूबर।

तुला (Libra) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोग अपने काम पर ध्यान दें और सुनी हुई बातों को न मानें। बिगड़े हुए काम बनेंगे, विशेषकर जो लोग बीमा कंपनी में काम कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम है, व्यवसाय में थोड़ा ख्याल वित्त पर दें। पारिवारिक व्यवसाय में कुछ उतार चढ़ाव आ सकते है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- खासतौर पर घर से दूर रहकर काम करने वाले लोग। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी के क्षेत्र मे यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपनी तबीयत का ध्यान रखें। पीठ व जोड़ों के दर्द में कुछ परेशानी आ सकती है, विशेषकर जो लोग एग्रीकल्चर लैंड से सम्बंधित काम कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, व्यवसाय में आयात-निर्यात करने वाले लोगों को बहुत लाभ हो सकता है। पत्रकार लोग अपनी काबलियत पर भरोसा रखें। शुभ दिन – 22 अक्टूबर।

धनु (Sagittarius) : इस सप्ताह नौकरी में अपनी महिला अधिकारी और सहकर्मियों से फायदा मिल सकता है। आप अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाये-खासतौर पर डिफेन्स में काम करने वाले। विशेषकर खाद्य पदार्थो का व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह खासतौर पर लाभ वाला होगा। यात्रा के लिए यह सप्ताह अनकूल नहीं होगा। शुभ दिन - 24 अक्टूबर।

मकर (Capricorn) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए मध्यम रहेगा, अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। अपने काम पर फोकस रखें, विशेषकर जो लोग सेल्स टारगेट वाली नौकरी करते हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यवसाय में वित्त स्थिति की समीक्षा करें, आपका खर्च, आय से अधिक हो सकता है। अपनी काबलियत से आप अपने व्यवसाय को लाभदायक बना सकते हैं। काम करने के तरीके को थोड़ा सिस्टेमेटिक करे- दूध दही के काम से सम्बंधित लोग। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप कुछ नया सीखने का मन बना सकते है, लेकिन थोड़ा सोच समझ कर नए कोर्स शुरु कीजिए। अपने से कम अनुभवी लोगों के काम की दोहरी जॉच करें विशेषकर जो लोग फैशन की फील्ड में काम कर रहे हैं। बिजनेस के लिए अच्छा समय है, आपको अपने काम का लाभ प्राप्त होगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनायें रखें। यात्रा का योग भी है। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

मीन (Pisces) : इस सप्ताह नौकरी पर ध्यान न देने से हानि हो सकती है, अपने काम पर पूरा ध्यान दें। आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा विशेषकर टीचिंग से सम्बंधित लोग। व्यवसाय में अपने गुणों को बनाये रखें, अपने व्यवसाय को उॅचाईयों तक भेजने की लाभदायक शुरुआत हो सकती है- जो लोग खासतौर पर सफेद चीजों का बिजनेस करते है। शुभ दिन - 26 अक्टूबर।

मैजिकल एंजेल टिप : अधिक धन लाभ के लिए "अपने शरीर पर हरे पेन से एंजेल नं 564318518712 लिखें।"

बेजन दारूवाला साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अक्टूबर : मिथुन राशि वाले... समय आपके अनुकूल है और आप अपनी इच्छा से आगे बढने में सक्षम हैं

Posted By: Chandramohan Mishra