10

हजार रुपए में एमपी से असलहा लाते हैं तस्कर

20

हजार रुपए में यहां करते हैं सप्लाई

07

पिस्टल तस्करों के पास से एसटीएफ टीम ने किया बरामद

01

रिवॉल्वर भी पकड़े गए तस्करों के पास से मिली

09

मैग्जीन भी बरामद की गयी

नैनी में गिट्टी बालू और पटरा बल्ली की सप्लाई की आड़ में करते हैं असलहों की तस्करी

PRAYAGRAJ: जिले में मौत के सामान का सौदा करने आ रहे दो सौदागरों को एसटीएफ ने बुधवार को धरदबोचा. असलहों की तस्करी करने वाले दोनों बड़े गिरोह के सदस्य हैं. तस्करों के पास से एसटीएफ ने एक रिवॉल्वर, सात पिस्टल, नौ मैग्जीन बरामद किया है. बरामद पिस्टल व रिवाल्वर को तस्कर मध्य प्रदेश लाए थे. दोनों इसकी सप्लाई प्रयागराज में करने वाले थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन असलहों को चुनाव में आग बरसाने की मंशा से किसने मंगाया था. अब एसटीएफ दोनों से राज उगलवाने में जुटी है.

कमाते हैं दुगुना मुनाफा

मध्य प्रदेश से असलहे लाकर जिले में बेचे जा रहे हैं. इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव ने लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर विजेंद्र शर्मा को लगाया. बुधवार को इंस्पेक्टर ने दारागंज पुलिस के साथ लल्लू जी टेंट गोदाम के पीछे घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश राजेंद्र कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी छतनाग, झूंसी और शंभूलाल निषाद उर्फ अक्कू पुत्र रामकृष्ण निषाद निवासी खरकौनी नैनी हैं. इनके कब्जे से पुलिस को सात अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, नौ मैग्जीन, तीन मोबाइल, पांच सिम और 1900 रुपये मिले हैं. दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज ने शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया. पूछताछ में तस्करों ने टीम को बताया कि वे मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद स्थित प्यासी फाटक के पास निवासी भोला जट्ट उर्फ सरदारजी से असलहों की खेप लाते हैं. वहां से दस हजार रुपए में लाई गई पिस्टल यहां बीस हजार रुपए में बेची जाती है. पकड़े गए बदमाश नैनी इलाके में गिट्टी बालू और पटरा बल्ली की सप्लाई की आड़ में असलहा तस्करी कर रहे थे.

Posted By: Vijay Pandey