दून-नैनीताल में आज हो सकती है ओलावृष्टि

-चार धाम में हिमपात, मैदानी इलाकों में बारिश

-सोमवार से और तल्ख हो सकते हैं मौसम के तेवर

------------------

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। उच्च हिमालय में चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही चमोली में औली, हेमकुंड व फूलों की घाटी में दोपहर बाद हिमपात शुरू हो गया है। वहीं मसूरी, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में जोरदार बारिश के साथ ही ओले गिर सकते हैं। सोमवार को मौसम का मिजाज और तल्ख हो सकता है। इस दौरान तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना है।

शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर भाग में सुबह से ही घने बादल छाए रहे और दोपहर बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। फरवरी के बाद अब मार्च में मौसम उत्तराखंड को राहत देने के मूड में नहीं है। बसंत में भी ठिठुरन बरकरार है। इस बीच सीमा सड़क संगठन ने गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल से आगे यातायात बहाल कर दिया है, लेकिन गंगोत्री के पास सड़क अब भी बंद है। यमुनोत्री हाईवे भी फूलचट्टी के पास बाधित है।

कुमाऊं में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में ऊंची चोटियों पर हिमपात के साथ ही पूरे क्षेत्र में शीतलहर से ठिठुर रहा है। बर्फबारी के चलते बंद थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पांचवे दिन भी नहीं खोला जा सका।

----------

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधि, न्यूनतम

देहरादून 18.6, 11.0

मसूरी 12.9, 05.6

नई टिहरी 11.0, 5.9

हरिद्वार 21.8, 09.1

उत्तरकाशी 21.3, 03.5

जोशीमठ 13.8, 04.8

अल्मोड़ा 09.4, 03.8

नैनीताल 12.6, 05.0

पंतनगर 19.1, 10.2

पिथौरागढ़ 13.8, 04.9

मुक्तेश्वर 09.4, 03.8

चम्पावत 14.5, 05.7

-------

Posted By: Inextlive