- बिहार के 617, हरियाणा के 146 और मध्य प्रदेश के 104 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

- बुलंदशहर के सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बागपत दूसरे व आगरा तीसरे नंबर पर

LUCKNOW : यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोमवार शाम को जारी कर दिया। 41,520 पदों के लिये आयोजित की गई इस परीक्षा में पश्चिमी यूपी के सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। पुरुषों में शामली के विनय मलिक और महिलाओं में बागपत की पि्रंसी ने टॉप किया है। सर्वाधिक चयनित अभ्यर्थियों में बुलंदशहर पहले, बागपत दूसरे व आगरा के अभ्यर्थी तीसरे नंबर पर रहे। जारी रिजल्ट में दूसरे प्रदेशों के 1024 अभ्यर्थियों ने भी सफलता प्राप्त की है। उधर, रिजल्ट जारी होने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो गई। देररात तक उसे फिर से चालू करने की कवायद जारी थी।

22.76 लाख ने किया था आवेदन

यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 41,520 पदों के लिये 22.76 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जून माह में आयोजित की गई परीक्षा में धांधली रोकने के तमाम उपाय किये गए, लेकिन प्रयागराज व एटा में दूसरी पाली का पर्चा पहली पाली में व पहली पाली का पर्चा दूसरी पाली में बांटे जाने की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। लिहाजा 26 व 27 अक्टूबर को दोबारा यह परीक्षा आयोजित की गई। जिसके लिये 16 जिलों के 482 सेंटर्स बनाए गए थे। इस परीक्षा में 9.76 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

जांच में सामने आए 130 मुन्नाभाई

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में बुलंदशहर के सर्वाधिक 1945 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि, बागपत के 1586 व आगरा के 1486 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बिहार के 617 अभ्यर्थी, हरियाणा के 146 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 104 अभ्यर्थी समेत विभिन्न राज्यों के 703 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि रिजल्ट बनाने के दौरान फिंगर प्रिंट की गहन जांच में 130 ऐसे अभ्यर्थियों का पता चला जो अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलाने में सफल रहे। ऐसे सभी अभ्यर्थियों व उनकी जगह परीक्षा देने वाले सॉल्वर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स

यहां देखें रिजल्ट

पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा-2018 में शामिल हुए अभ्यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

बॉक्स

इन्होंने किया टॉप

स्थान पुरुष महिला

प्रथम विनय मलिक, शामली प्रिंसी, बागपत

द्वित्तीय राहुल कुमार, सहारनपुर प्रीति, इटावा

तृतीय सौरभ कुमार सरोज, जौनपुर पलक सोलंकी, बागपत

बॉक्स।

सर्वाधिक अभ्यर्थी चयनित होने वाले टॉप 5 जिले

जिला संख्या

बुलंदशहर 1945

बागपत 1586

आगरा 1486

मुजफ्फरनगर 1232

गाजीपुर 1166

Posted By: Inextlive