Allahabad: इसे कहते हैं कि आपसी तालमेल का रिजल्ट. अभी इंस्टीट्यूट में आए एक महीने भी नहीं हुआ लेकिन स्टेज पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि बस सभी देखते रह गए. एमएनएनआईटी में फ्राइडे इवनिंग ऑर्गनाइज एनुअल फेस्ट 'स्वागत 2013Ó में फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट्स को देखकर तो ऐसा ही लगा. सीनियर्स के को-आर्डिनेशन में उन्होंने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी जिसे देखने के बाद दर्शक खुशी से झूम उठे. कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट किया तो कहीं देश के मौजूदा हालात पर कविताओं के जरिए कटाक्ष करने से भी नहीं चूके.

बदतमीज दिल माने ना

जब हजारों स्टूडेंट्स हौसलाअफजाई के लिए सामने हों तो दिल तो बदतमीज हो ही जाएगा। एमसीए के स्टूडेंट्स ने बदतमीज दिल सांग पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस देकर सभी को अपना कायल बना लिया तो बीटेक फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट नरेंद्र सिंह ने अपनी कविताओं से सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने रुपए के मौजूदा हालात और गैंगरेप की घटनाओं पर कहा कि 'उन्हें सरकार चलाना है और हमें देश बचाना हैÓ। फेमस टीवी शो में परफॉर्मेंस देने वाले जितेंद्र चैनपुरिया ने एक साथ गिटार और माउथ आर्गन बजाकर सरप्राइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

गैंग्स ऑफ मोतीलाल बोलिए जनाब

हालिया रिलीज मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम पर इंस्टीट्यूट की पिक्सल कमेटी की ओर से बनाई गई शार्ट फिल्म गैंग्स ऑफ मोतीलाल को जमकर सराहा गया। इसमें कॉलेज के दो गैंग के बीच होने वाली रस्साकशी को कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया था। म्यूजिकल ड्रामा परफॉर्मेंस के दौरान टेक्नोक्रेट्स ने बताया कि किस तरह से कॉलेज में एडमिशन लेने वाले न्यूली स्टूडेंट इश्क-मोहब्बत के चक्कर में पड़कर अपना तमाशा बना लेते हैं और इससे उनकी स्टडी का भी जमकर लॉस होता है। इसके अलावा पपेट शो, बंगाली डांस और इनॉगरल क्लासिकल डांस ने अनेकता में एकता का मैसेज दिया। देर शाम तक चले इवेंट के दौरान स्टूडेंट्स जमकर एंज्वॉय किया. 

सीनियर्स ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी

कल्चरल इवेंट स्वागत 2013 का अपना अलग अंदाज है। इसमें परफॉर्म फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट करते हैं लेकिन उनको गाइड करने की जिम्मेदारी सीनियर्स की होती है। इस बार भी सीनियर्स ने इस रिस्पांसिबिलिटी को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लगभग एक मंथ से चल रही प्रिपरेशन का असर स्टेज पर होने वाली परफॉर्मेंस के दौरान नजर आया। जिस देखकर सीनियर्स ने जमकर तालियां बजाईं। बता दें कि इस बार पहली दफा इंस्टीट्यूट ने अलग-अलग परमानेंट कमेटियों का गठन किया है। इसमें सभी ईयर के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। इन कमेटियों को हर एक इवेंट की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जबकि, लास्ट ईयर तक सभी इवेंट के लिए फौरी तौर पर कमेटियां बनाई जाती थीं। ये सभी कमेटियां इंस्टीट्यूट के सैक यानी स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के अंतर्गत बनाई गई हैं. 

Director ने दिया आशीर्वाद

इंस्टीट्यूट में ऑर्गनाइज होने वाले अलग-अलग इवेंट का मकसद स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को डेवलप करना है। उनके पर्सनैलिटी को डेवलप कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। एमएनएनआईटी के डायरेक्टर ने यह बात बतौर चीफ गेस्ट इनॉगरेशन स्पीच के दौरान कही। उन्होंने स्टूडेंट्स के टैलेंट की तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उनकी वाइफ रुना चक्रवर्ती, चीफ वार्डेन, सैक इंचार्ज शिवेश शर्मा सहित ऑफिसर्स और स्टाफ मौजूद रहे. 

Posted By: Inextlive