Innovation in traditional excuses can help you to fool your boss when you are late for office or to calm your beloved who's been waiting for you.


1.ऑफिस पहुंचने में देर हो गई तो सबसे हिट बहाना है- ‘बाइक पंक्चर हो गई, ब्रेक गड़बड़ हो गए घर वापस जाना पड़ा, ऑटो से आया’ वगैरह.बहाना आज भी हिट है बस बॉस थोड़े ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. तो अगर ये बहाना बना रहे हैं तो संभलकर, ऐसा न हो कि शाम को बॉस आपको अपनी ही बाइक (जिसे आप घर में खड़ी कर के आए थे) से वापस जाता देख लें. 2.हिट बहानों की लिस्ट में टॉप रैंकर्स में से एक है किसी रिलेटिव, पड़ोसी या खुद अपना एक्सिडेंट हो जाना. कुछ लोग इतने स्मार्ट होते हैं कि कोई मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी रख लेंगे ये दिखाने के लिए कि दवा लेनी है.
बॉस को यकीन नहीं भी हुआ तो इंसानियत के नाते वह डांटेंगे तो नहीं ही, सो बहाना सेफ है. बस ये ध्यान रखें कि अगर खुद के एक्सिडेंट का बहाना मारा हो तो बैंडेज आने वाले एक हफ्ते तो ना ही खोलें. और थोड़ा बहुत लिम्प करके चलना जरूरी है ये तो आप भी समझते होंगे. दूसरे के एक्सिडेंट का बहाना हो तो ऐसा नाम बिल्कुल ना लें कि आपके बॉस भी उसकी खैरियत लेना चाहें.


3.ट्रैफिक जाम, क्रॉसिंग का बंद होना काफी पॉपुलर बहाने हैं, लेकिन थोड़े पुराने हैं. दस-पंद्रह मिनट के मार्जिन के लिए तो ये ठीक हैं, लेकिन मीटिंग से पहले या इससे लम्बे वक्त की देरी के लिए ये बहुत रिस्की हैं.सबसे जरूरी है बहाना बनाते वक्त सही रूट का नाम लेना. मतलब अगर क्रॉसिंग बंद का बहाना है तो ये याद कर लें कि आपके घर और ऑफिस के रूट में कोई क्रॉसिंग है भी या नहीं. अगर रोड जाम का बहाना है तो कहीं ऐसी सडक़ का नाम न लें जो आपके शहर की सबसे कम बिजी सडक़ हो. बस ध्यान रखें कि कोई भी बहाना ओवरडू न हो.Think out of the boxहमने कुछ लोगों से बात करके जाने वो सबसे इनोवेटिव बहाने जो उन्होंने मारे हैं. सामने आए आउट-ऑफ-द-बॉक्स-थिंकिंग के कुछ बेजोड़ नमूने. कुछ आप भी देखिए....•मेरी एक कलीग एक बार डेढ़ घंटे लेट पहुंची और बॉस से बोली कि बस में एक लडक़ी वॉमेटिंग कर रही थी जिससे वह गंदी हो गई. घर जाकर फिर नहाना और चेंज करना पड़ा तो वह लेट हो गई. ये मेरा सुना हुआ सबसे इनोवेटिव बहाना था.गरिमा साहा

•एक बार मैं लेट पहुंचा और पहुंचते ही बॉस से मोलेस्टेशन पर डिस्कशन शुरू कर दिया इससे पहले कि वह मेरे लेट आने पर गुस्सा हो पाते, मैंने कहा कि रास्ते में एक लडक़ी को कुछ लडक़े छेड़ रहे थे, मैंने उनकी पिटाई की. वह बेचारे मेरी बहादुरी पर सरप्राइज्ड रह गए, -शिरीष •एक दिन मैं ऑफिस टाइम तक सोता रहा. मैं थका-हारा ऑफिस पहुंचा और अपने बॉस से कहा कि सुबह-सुबह कंजूस लैंडलॉर्ड ने मेरा पानी और लाइट काट दी है. मुझे मकान ढूंढऩे जाना पड़ा. वह मान गए, बस सुबह इन्फॉर्म ना करने के लिए थोड़ी  डांट पड़ी.-विशाल श्रीवास्तवInnovating traditional idea is risky but works एक बार मैं एक घंटे लेट हो गया. मैंने बहाना बनाया कि बाइक घर के सामने से चोरी हो गई और मुझे अर्जेंटली एफआईआर लिखानी पड़ी. इसके बाद कुछ दिन मैं बाइक लेकर नहीं गया. कुछ दिन बाद एक कलीग घर आया तो वह दिख गई. लेकिन घर वालों को उस झूठ का पता चल गया.-रवि शुक्ला, मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव

Innovative excuses help you to fool your boss when you are late for office or to calm your beloved who's been waiting for you. Think out of the box for innovations. Innovating traditional ideas can be risky but works if taken care of smartly.

Posted By: Surabhi Yadav