अपनी नई फ़िल्म 'रास्कल्स' के शीर्षक का बचाव करते हुए निर्देशक डेविड धवन कहते हैं की रास्कल्स शब्द में क्या बुराई है. डेविड कहते हैं ''इस शब्द में ऐसा आपत्तिजनक क्या है? प्यार से भी तो इस शब्द का प्रयोग होता है हम बच्चों को भी तो प्यार से रास्कल बुलाते हैं.''

संजय दत्त और अजय देवगन अभिनीत ये फ़िल्म शुक्रवार की जगह गुरुवार यानि के 6 अक्तूबर को रिलीज़ की जा रही है। लगता है कि निर्माता ऐसा दशहरे की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्देशक डेविड धवन के मुताबिक रास्कल्स एक कॉमेडी फ़िल्म है।

डेविड कहते हैं, ''मैंने पहले भी दो अभिनेताओं को मुख्य भूमिका में लेकर कॉमेडी फिल्में बनाई हैं। जैसे संजय दत्त और गोविंदा के साथ मैंने कई फिल्में की हैं। और इस फ़िल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ काम करना ज़बरदस्त था.'' साथ ही डेविड कहते हैं, ''फ़िल्म की शूटिंग के दौरान माहौल हमेशा पिकनिक जैसा रहता था, इसीलिए फ़िल्म भी बहुत अच्छी बन पड़ी है.''

फ़िल्म के बारे में अभिनेता अजय देवगन कहते हैं, ''ये फ़िल्म बाकी कॉमेडी फ़िल्मों से कितनी अलग है ये मैं नहीं जानता, लेकिन जब भी कोई नई कहानी होती है, कोई नया किरदार होता है तो हर चीज़ अपने आप ही नई हो जाती है। वैसे भी आजतक मैंने अपनी किसी भी फ़िल्म में एक रास्कल का किरदार नहीं निभाया था। चाहे इस फ़िल्म के गाने हो या फिर पर्फोर्मांस, सभी उर्जा से भरपूर हैं.''

रास्कल्स के निर्माता है संजय दत्त। फ़िल्म में अजय और संजय के साथ अर्जुन रामपाल और कंगना रनॉत भी हैं।

Posted By: Inextlive