- मेरठ पुलिस ने व्हाट्स एप पर तैयार किया ग्रुप, एक दूसरे के संपर्क में रहेगी पुलिस

- गु्रप में आईजी, डीआईजी, एसपी समेत तमाम सर्किल आफिसर और थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है

- जिस थाने में होगी घटना, वहां का थाना प्रभारी अपलोड करेगा फोटो, लिखेगा घटना

Meerut: हाईटेक युग में अब मेरठ पुलिस भी व्हाट्स एप से जुड़ गई है। अब जिले में होने वाली घटना को जानने व फोटो देखने के लिए मेरठ पुलिस ने व्हाट्स एप पर गु्रप तैयार किया है। जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारी के साथ-साथ सर्किल आफिसर, एसपी, एसएसपी और आईजी मेरठ जोन, डीआईजी मेरठ रेंज को शामिल किया गया है।

फोटो भी देखे जा सकेंगे

अभी तक कई भी घटना होती थी तो कंट्रोल रूम या फिर अपने निजी सूत्र के माध्यम से संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जाती थी, वायरलेस के माध्यम से अधिकारियों को मौखिक रूप से घटना की जानकारी हो जाती थी, लेकिन फोटो या फिर वीडियो नहीं मिलता था। अब घटना से संबंधित फोटो और वीडियो भी संबधित थाने का थाना प्रभारी और सर्किल के सीओ अपलोड़ कर देंगे तो पूरी घटना को देखा जा सकता है।

लेना होगा अब स्मार्ट फोन

जिले में कुछ थानेदार ऐसे हैं जो आज भी सिंपल फोन यूज कर रहे हैं, जिसमें न व्हाट्स एप की सुविधाएं नहीं है। अब सभी को स्मार्ट फोन रखना अनिवार्य होगा।

इन्होंने कहा

सूचनाएं आदान-प्रदान करने के लिए गु्रप को तैयार किया गया है। इसमें जनपद के थाना प्रभारियों के साथ अधिकारियों को जोड़ा जा रहा है।

ओंकार सिंह

एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive