फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की रिसीपेंट्स लिमिट में बड़ा बदलाव कर रहा है। अब कुछ ऐसा होगा इसका हाल।

कानपुर। इसी साल की शुरुआत में व्हाट्सएप द्वारा शुरु किया गया 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर बहुत सारे लोगों को फेवरेट है। अब व्हाट्सएप ने रिसीवर के लेवल पर इसकी टाइम लिमिट को बदल दिया है। व्हाट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने बताया है कि अब किसी यूजर ने भले ही भेजे गए मैसेज को निर्धारित समय सीमा के भीतर डिलीट फॉर एवरीवन कर दिया हो। लेकिन फिर भी तमाम रिसीवर्स के लिए वो मैसेज वापस नहीं होगा।

शुरु हुआ 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकेंड का नया खेल
इसी साल की शुरुआत में व्हाट्सएप ने डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर शुरु किया था। शुरुआत में सिर्फ 7 मिनट के भीतर भेजे गए मैसेजेस को सभी के लिए डिलीट किया जा सकता था, लेकिन बाद में इस अवधि को बढ़ाकर 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड कर दिया गया। WABetaInfo ने अपनी ऑफिशियल ट्वीट में बताया है कि डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की बीटा टेस्टिंग में नई बातें पता चली हैं। यानि अब अगर किसी यूजर ने पूर्व निर्धारित 1 घंटे 8 मिनट की अवधि के दौरान भेजा गया मैसेज सभी के लिए डिलीट कर दिया लेकिन यदि किसी रिसीवर को 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड के भीतर उस मैसेज को वापस लेने को आदेश प्रॉप्त नहीं हुआ (फोन स्विचऑफ होने के कारण) तो उस यूजर के लिए वो मैसजे डिलीट नहीं होगा। इसका मतलब यह है कि उस यूजर को डिलीट फॉर एवरीवन किया हुआ मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा।

यानि अब डिलीट फॉर एवरीवन फीचर नहीं होगा फुलप्रूफ
हालांकि अभी तक यह पक्का नहीं हो सका है कि व्हाट्सएप का यह नया अपडेट सभी यूजर्स पर तत्काल लागू हो गया है, या बीटा वर्जन से मेन वर्जन पर आने में अभी वक्त लगेगा। पर एक बात तो तय है कि नए अपडेट के बाद किसी भी यूजर के लिए यह कहना मुश्किल होगा कि उसके द्वारा डिलीट फॉर एवरीवन किया गया मैसेज सभी रिसीवर्स के चैट बॉक्स से डिलीट हो गया है। क्योंकि किसी भी कारण से जिन यूजर्स को 13 घंटे 8 मिनट के भीतर मैसेज वापसी का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें रोका गया मैसज भी प्राप्त हो जाएगा।

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

क्या करें अगर हैक हो जाए आपका व्हाट्सऐप अकाउंट

अपने फोन में 50-100 ऐप्स रखने की जरूरत होगी खत्म, ये सुपर ऐप्स करेंगी आपकी जिंदगी आसान

Posted By: Chandramohan Mishra