-एसडीएम के आदेश पर एमआइ ने दो गांवों में की छापेमारी

-गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व कंटेनर मंडी समिति के सुपुर्द किया

बरेली: डिस्ट्रिक्ट में सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन वहां तक गेहूं न पहुंचने की सबसे बड़ी वजह माफिया व बिचौलिया हैं. सेंटरों पर तैनात कर्मचारियों की अनाज माफियाओं से मिलीभगत के चलते किसान सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही वजह है कि गेहूं खरीद लक्ष्य के मुताबिक नहीं हो पा रही है. प्रशासनिक सख्ती के बाद भी गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. एसडीएम रोहित यादव के निर्देश पर एमआई मधु यादव ने छापा मारा तो अनाज माफिया गेहूं भरी टै्रक्टर ट्राली और कंटेनर छोड़ भागे. एमआई ने मीरगंज में रामगंगा खादर के एक गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली और दूसरे से गेहूं लदे कंटेनर को पकड़कर मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया.

रात में होती थी खरीद

मीरगंज के गांव श्यामपुर मोहम्मदगंज, अम्बरपुर आदि में अंधेरा होते ही बिचौलिये गेहूं की तौल शुरू कर देते हैं. सुबह दस बजे तक किसानों का गेहूं खरीदकर निकल जाते हैं. किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम रोहित यादव से फोन कर की. एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचीं एमआई मधु यादव ने खादर के अम्बरपुर से एक ट्रैक्टर ट्राली और मोहम्मदगंज से गेहूं लदे कंटेनर को पकड़ लिया. मौके से बिचौलिया फरार हो गए. मौके पर खड़े किसान हंगामा करने लगे तो बवाल के बीच एसडीएम को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. तब तक किसान जा चुके थे. ट्रैक्टर ट्राली व कंटेनर को एमआई ने थाना लाने के बाद मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया. प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में एमआई ने दो वाहनों को कब्जे में लिया और थाने पर लाया जरूर गया लेकिन बिना किसी लिखापढ़ी के थाने से इन दोनों वाहनों को ले जाया गया.

Posted By: Radhika Lala