क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के लगना आम बात है मगर ये खास तब हो जाता जब कोर्इ फैन कुर्सी पर बैठे-बैठे कैच ले ले। एेसा ही एक नजारा आॅस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में देखने को मिला।

कानपुर। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को एडीलेड ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच सात रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। वैसे यह मैच किसी खिलाड़ी नहीं बल्कि एक दर्शक को लेकर चर्चा में रहा। मैच देखने आए हर एक फैन की इच्छा होती है कि वह स्टैंड में आए छक्के को कैच कर ले मगर बहुत कम ही ऐसा कर पाते हैं। शुक्रवार को ओवल मैदान पर अफ्रीकी पारी के दौरान ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला जब कंगारु गेंदबाज मिचेल स्टाॅर्क की 150 किमी/घं की स्पीड से फेंकी गई गेंद पर लगे छक्के को दर्शक ने कैच कर लिया।

This was a serious shot off a rapid Starc delivery, but how's the catch from Old Mate in the crowd?! #AUSvSA pic.twitter.com/nvTl9Siwde

— cricket.com.au (@cricketcomau) 9 November 2018

छक्का लगा और लपक लिया कैच
दरअसल यह वाक्या साउथ अफ्रीकी पारी के छठवें ओवर में देखने को मिला। अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी गिर गया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्कम। छठवें ओवर में मार्कम स्टाॅर्क का सामना कर रहे थे। कंगारु गेंदबाज स्टाॅर्क ने एक गेंद 150 किमी/घं की स्पीड से फेंकी। मार्कम ने गेंद तुरंत पढ़ ली और लांग ऑन पर एक गगनचुंबी छक्का लगाया। गेंद सीधा स्टैंड में जा गिरी, हालांकि गेंद नीचे गिरती उससे पहले ही मैच देखने आए एक दर्शक ने उसे कैच कर लिया। फैन द्वारा लिए इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। जिस शख्स ने यह कैच लिया उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कोहली घर पर बैठे देखते रहे रोहित शर्मा ने तोड़ दिया उनका रिकॉर्ड, बन गए नंबर 1

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari