बेशक ये खबर चौंकाने वाली है पर सच है आखिर खुद Amitabh Bachchan ने इसके बारे में बताया है. तो क्या हुआ अगर उस वक्त वो सिर्फ दो साल के थे.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने चाइल्डहुड की मेमोरीज दोहराते हुए बताया कि कैसे अपने ग्रैंड पेरेंटस से मिलने के लिए वे अपने पेरेंटस के साथ इलाहाबाद से ट्रेन से कराची जाया करते थे. जिस टाइम का ये इंसीडेंट है वो बस दो साल के थे. बिग बी ने बताया कि तब इलाहाबाद से कराची की जर्नी में दो दिन का टाइम लगता था. उनके ग्रैंड फादर ने इंग्लैंड से बार एट लॉ किया था और वह कराची में रहा करते थे जहां से लौटने के दौरान ट्रेन बदलनी पड़ती थी. उसी दौरान एक बार जब वे कराची गए तो अचानक स्टेशन पर उनकी मदर तेजी बच्चन ने नोटिस किया की वे अपने फादर पोयट हरिवंश रॉय बच्चन के साथ नहीं हैं जिनका उन्होंने हाथ पकड़ रखा था.
 
और जब काफी देर तक उन्हें ढूंढने के लिए पूरे स्टेशन पर उनका नाम लेकर आवाज देते देते उनके पेरेंटस परेशान हो गए तब एक पैसेंजर ने बताया कि एक दो साल के बच्चे को उन्होंने ओवर ब्रिज पर देखा है. वहां पहुंचने पर उनके पेरेंटस ने देखा कि वे अपने लंबे लेग्स को ओवर ब्रिज पर लटका बैठे थे और आती जाती ट्रेन्स को बेहद खुश हो कर देख रहे थे. बिग बी ने बताया कि आज भी ट्रेन उन्हें काफी फेसिनेट करती हैं और उनकी चाइल्डहुड मेमोरीज को रिन्यु कर देती हैं. उन्होंने ट्रेन को निहारते हुए अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है.

यादों को दोहराते बिग बी के ब्लाग की कुछ लाइनें _
Rushing to the site, my parents found me happily sitting on the floor of the bridge, my rather long legs even at that age, dangling off the railing, watching intensely the trains passing by .. I still watch them .. and perhaps with not so much intensity, as nostalgia ..
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth