15 मई को माधुरी दीक्षित का 46th बर्थ डे है और 16 मई को संजय दत्‍त को फाइनली अपनी सजा काटने के लिए सरेंडर करना है. आज माधुरी के बर्थ डे पर सेव वाटर मूवमेंट शूरे कर रहे फैंस शायद पूछें कि संजय की नैया को डूबता छोड़ कर वो कहां चली गयीं. शायद माधुरी और संजू बाबा को याद आ रहा होगा वो पुराना प्‍यार जो ठीक उसी जगह खत्‍म हुआ जहां से कानून का शिकंजा कसने का ये सफर शुरू हुआ था.

ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा वाले स्टाइल में माधुरी की खामोशी ने संजय दत्त से उनकी लव स्टोरी को ऑकवर्ड सिचुएशन में बेशक ना आने दिया हो पर बॉलिवुड की खबर रखने वाले हर शख्स को उनकी कहानी पता थी. सबको ये भी पता है कि अगर खलनायक के दौरान संजय टाडा में जेल ना गए होते तो माधुरी के साथ नेने और संजय के साथ मान्यता नहीं जुड़ी होतीं. अपनी फर्स्ट फिल्म 'इलाका' में ही दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे. इसके बाद संजय की वाइफ ऋचा की बीमारी और बाद में कैंसर से डेथ के बाद संजय और माधुरी के बीच फिल्म दर फिल्म नजदीकियां बढ़ती गयीं. 'थानेदार' और 'साजन' तक आते आते इन दोनों की ऑन स्क्रीन कमेस्ट्री इनके ऑफ स्क्रीन रिलेशंस की गरमाहट का अहसास कराने लगी थी.

'खलनायक' की शूटिंग के दौरान उन दोनों के बिहेवियर से ना सिर्फ गॉसिप को मैग्जीन्स बल्कि इंडस्ट्री के इनसाइडर्स को भी ये यकीन दिला दिया था कि किसी भी दिन इन दोनों की मैरिज अनाउंस हो सकती है. बेशक माधुरी ने कभी ये एडमिट नहीं किया कि वो संजू से प्यार करती हैं लेकिन वो दोनों दूर रहते तो लंबी लंबी फोन काल्स में उलझे रहते और साथ होते तो लगभग अनसेपरेबल नजर आते. पर किसी फिल्म के एंटी क्लाइमेक्स की तरह इस लव स्टोरी का दी एंड हो गया. 'खलनायक' के रिलीज से पहले संजय दत्त टाडा केस में फंस कर जेल क्या पहुंचे माधुरी उनकी पहुंच से बाहर हो गयीं. माधुरी की इस बेरुखी से संजय दत्त को सख्त ठेस पहुंची और उन दोनों फिर कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया. संजय की सक्सेज में माधुरी दीक्षित उनके हर पल की साथी थीं पर संजू के फॉल में वो उनके हाथ थामने के लिए कहीं नहीं दिखाई दीं.

फिलहाल संजय और माधुरी दोनों अब सैटेल्ड हैं. अपनी फेमिली और बच्चों के साथ खुश भी हैं पर शायद माधुरी को अपना पुराना 'साजन' 'थानेदार' से 'खलनायक' बनने के बावजूद याद आता होगा और जब माधुरी के बर्थडे के नेक्स्ट डे संजू सरेंडर करेंगे तो क्या उन्हें याद आयेगा देश और प्यार का 'कानून अपना अपना'.

Posted By: Kushal Mishra