-कलेक्ट्रेट पर अंदर जाते समय एसआई ने अनजाने में सांसद का हाथ पकड़कर रोकने का किया प्रयास

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: कलेक्ट्रेट गेट पर थर्सडे दोपहर एसआई को सांसद का हाथ पकड़ कर रोकना भारी पड़ गया. सांसद ने एसआई से हाथ तो झटक दिया, इसके बाद जमकर खरी-खोटी सुनाई. शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद अफसरों और पार्टी के लोगों ने मिलकर मामला शांत कराया.

दोपहर को पहुंचे थे कलेक्ट्रेट
बीजेपी से आंवला सांसद एवं प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप दोपहर को किसी काम से कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. वह गाड़ी को खड़ी कर कलेक्ट्रेट में जाने लगे तो वहां ड्यूटी पर तैनात एक एसआई ने उनका हाथ पकड़कर रोकना चाहा. इस पर सांसद का पारा चढ़ गया. एसआई का हाथ झटककर बोले अपनी औकात देखकर मेरा हाथ पकड़ना. इस बीच उनके समर्थक ने एसआई से कहा कि तुम जानते नहीं हो कि ये सांसद जी हैं, चुनाव संबंधी जानकारी लेने को अंदर जा रहे हैं. तुम इन्हीं को रोक रहे हो. सांसद और एसआई की नोकझोक होती देख लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान सांसद धमर्ेंद्र कश्यप ने एसआई को करीब पांच-छह मिनट तक लताड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उनको शांत कराते रहे. इस दौरान एक एसआइ सांसद को अपने साथ कलेक्ट्रेट के अंदर ले गया. तब जाकर विवाद शांत हुआ. बताते चलें कि एसआई कुछ महीने पहले ही तबादले पर बरेली आए हैं. उनका कहना है कि सांसद जी को वह पहचानता नहीं है और उन्होंने अपना परिचय भी नहीं दिया था.

Posted By: Radhika Lala