बार्सिलोना पेरिस सेंट जर्मन आर्सनल और वोल्‍फ बर्ग ने इस साल अपने अपने लीग टाइटल्‍स पर कब्‍जा किया और जम कर मचायी धूम.

जब काई टीम अपने फाइनल मैच जीत जाती है तो उसकी खुशी ही अलग होती है.  और फिर फुटबाल का तो पूरी दुनिया में जुनून ही अलग है. तभी तो जब अपने ही अंदाज में बार्सिलोना ने कॉपा डेल रे कप पर शनिवार को 27वीं बार अपना नाम लिखा तो उनके लिए इस खुशी को छिपाना मुश्किल हो रहा था. बार्सिलोना ने फाइनल में एथेलेटिक बिलबो को 3-1 से हराया. इसमें उसके दोनों स्टार प्लेयर्स लियोनल मेस्सी और नेमार का इंर्पोटेंट रोल रहा. दोनों ने खास मौकों पर गोल किए.

तस्वीरों में देखें खिलाड़ियों का जश्न
एक और फेमस फुटबाल क्लब आर्सनल ने लगातार दूसरी बार FA कप पर कब्जा किया और 12 बार इस कप को जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया. आर्सनल ने ऑस्टन विला को फाइनल में 4-0 से मात दी. इसके प्लेयर्स Alexis Sanchez, Olivier Giroud, Per Mertesacker तीनों ने अपने क्लब के लिए गोल किए. वहीं पेरिस सेंट जर्मन ने नौवीं बार कोपे डी फ्रांस टाइटिल अपने नाम किया. पीएसजी ने लीग की दो नंबर की टीम ऑक्सरे को 1-0 से मात दे कर ये खिताब हासिल किया. फारवर्ड एडिसन कॉवनी टीम के गोल करने वाले एकमात्र प्लेयर बने. टीम VfL Wolfsburg ने भी अपना पहला जर्मन कप खिताब हासिल करके सबको हैरान कर दिया. वोल्फ बर्ग ने फाइनल में Borussia Dortmund क्लब को 3-1 से मात दी. Luiz Gustavo, De Bruyne और Bas Dost टीम के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी रहे.

ये भी हैं
इस बीच एक खबर हैण्डबॉल के मैच से भी. यहां भी बार्सिलोना की टीम ने ही झण्डे गाड़े और 2015 की हैंड बॉल चैंपियंस लीग जीत कर EHF टाइटिल अपने नाम किया. फाइनल मैच में बार्सिलोना ने MKB-MVM Veszprem को हराया.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth