टाटा कैपिटल चीफ प्रवीण काडले ने ए‍क अवार्ड सेरेमनी के दौरान रतन टाटा की नेतृत्‍व क्षमता के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि फोर्ड समूह की कंपनी जेएलआर को खरीद कर रतन टाटा ने अपने अपमान का बदला ले लिया था.


रतन टाटा ने लिया अपमान का बदलाटाटा समूह प्रमुख रतन टाटा की अद्भुत नेतृत्व क्षमता के बारे में बताते हुए टाटा कैपिटल प्रवीण काडले ने जेएलआर के अधिग्रहण का जिक्र किया. काडले ने कहा, 'एक समय था जब फोर्ड समूह ने टाटा समूह चेयरमैन रतन टाटा का अपने डेट्राइट ऑफिस में बैठाकर अपमान किया था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब टाटा समूह ने फोर्ड समूह की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर को खरीदकर अपने अपमान का बदला ले लिया. रतन टाटा ने नहीं लिया अहसान
मराठी भाषा में यह संस्मरण सुनाते हुए प्रवीण काडले ने कहा कि वर्ष 1999 में अमेरिका के डेट्रायट में फोर्ड के अधिकारियों ने टाटा समूह प्रमुख की मौजूदगी में कहा, 'आपको कुछ पता नहीं है, आखिर अपने यात्री कार खंड में कदम रखा ही क्यों. आपके कार व्यवसाय को खरीदकर हम आप पर एहसान करेंगे.' इसके बाद शाम को रतन टाटा अपनी टीम के साथ न्यूयॉर्क लौट आए. तीन घंटे लंबी इस उड़ान में चेयरमैन उदास ही दिखे.'  काडले ने कहा कि यह बात 1999 की थी और 2008 में फोर्ड के जेएलआर को हमने खरीद लिया. इस मौके पर फोर्ड के चेयरमैन बिल बोर्ड ने टाटा को शुक्रिया कहते हुए कहा था, 'आप जेएलआर को खरीदकर हम पर बडा एहसान कर रहे हैं.' इस समारोह में काडले ने रतन टाटा की तरफ से वाई बी चव्हाण नेशनल अवार्ड - 2014 हासिल किया है. काडले ने निभाया अहम रोलटाटा समूह ने साल 1998 में हैचबैक कार इंडिका पेश की थी. लेकिन मार्केट में इस कार को अच्छा रिस्पॉंस नहीं मिलने से कुछ लोगों ने चेयरमैन को कार बिजनेस फोर्ड मोटर्स को बेचने को कहा. इसके बाद फोर्ड के अधिकारियों को एक समूह टाटा के मुंबई ऑफिस पहुंचा और कार बिजनेस को खरीदने में अपना इंटरेस्ट जताया. काडले ने कहा,' हमें चर्चा के लिये डेट्रायट बुलाया गया और मैं चेयरमैन के साथ था. लगभग तीन घंटे की बातचीत के बाद उन्होंने एक तरह से हमारा अपमान ही किया.' उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स में अपने कार्यकाल के दौरान काडले ने साउथ कोरियन कंपनी देवू, ब्रिटेन की कंपनी इनकाट टेक्नोलॉजी और जैगुआर लैंड रोवर को खरीदा. 2007 की आर्थिक मंदी में टाटा समूह ने जेएलआर ब्रांड को खरीदकर फोर्ड पर एक अहसान किया.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra