-पीयू चुनाव प्रभावित करने का आरोप, अराजकता पर भड़के डीएम ने लगाई पीयू प्रशासन की क्लास

PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में छात्र संगठनों से लेकर प्रशासनिक स्तर पर माहौल गर्म है। एक तरफ जहां जदयू नेता प्रशांत किशोर के वीसी आवास में पहुंचने को लेकर छात्र संघों ने बवाल किया, वहीं दूसरी ओर चुनाव में बड़े पैमाने पर व्याप्त अराजकता को लेकर डीएम कुमार रवि ने पीयू प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने आश्चर्य व्यक्तकरते हुए कहा कि हर जगह पोस्टर चिपके हुए हैं, प्रत्याशी फोर व्हीलर से प्रचार कर रहे हैं, भीड़ लगा रहे हैं, मारपीट हो रही है, पर एक भी एफआइआर नहीं हुई। उन्होंने पीयू प्रशासन को सही तरीके से चुनाव संपन्न कराने की जवाबदेही निभाने की हिदायत दी। जिस वक्तचुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पीरबहोर थाने में डीएम की अध्यक्षता में उच्चाधिकारियों और छात्र संगठन के नेताओं की बैठक हो रही थी, उसी समय जदयू के छात्र संगठन को छोड़कर बाकी सभी संगठन वीसी आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे थे।

वीसी बोले, तो नहीं देता समय

स्टूडेंट्स आरोप लगा रहे थे कि वीसी आवास के अंदर जदयू नेता प्रशांत किशोर मौजूद हैं। पीयू के कॉलेजों के प्राचार्यो को बुलाकर बैठक ले रहे हैं। चुनाव को छात्र जदयू के पक्ष में प्रभावित करना चाह रहे हैं। वीसी प्रोफेसर रासबिहारी सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने भूकंपरोधी उपकरण के सिलसिले में बात की थी। उपकरण मार्च तक लगना है। इसे लेकर उदय कांत मिश्र को समय दिया गया था। उस वक्तयह पता नहीं था कि उदयकांत प्रशांत किशोर के साथ आएंगे। जानकारी होती तो समय नहीं देता। प्रशांत किशोर ने कहा कि वीसी आवास में किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नहीं आए। एनआइटी के पास पार्टी में आना था। उन्हें वीसी आवास में छोड़ने के उद्देश्य से आया था।

Posted By: Inextlive