एक तरफ ऑफिस की जल्दी और दूसरी तरफ लगातार बजती मोबाइल की घंटी ऐसे में जब आप मोबाइल उठाकर देखते हैं.


तो मालूम चलता है कि कोई इम्पॉर्टेंट कॉल नहीं बल्कि टेलीकॉम कम्पनी की अनवॉन्टेड कॉल है। ऐसे में हर किसी का मन करता है कि किसी तरह से इन अनवॉन्टेड कॉल्स से छुटकारा मिल जाए। पिछले एक साल से सब्सक्राइब्र्स लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर इन अनवॉन्टेड कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ये फैसिलिटीज लॉन्च नहीं की है.

कहीं ये धोखा तो नहीं

ऐसा सिर्फ ऑफिस जाते टाइम ही नहीं होता बल्कि सोते, जागते, खाना खाते और दूसरे जरूरी कामों को निपटाते टाइम भी होता है। हाल में ही ट्राई ने घोषणा की थी कि सब्सक्राइब्र्स को अनवॉन्टेड कॉल्स और एसएमएस से 27 सितंबर से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ये डेट कोई नई बात नहीं इससे पहले भी ज्यूडिसरी, ट्राई और टेलीकॉम कम्पनीज इस अनवॉन्टेड कॉल्स से छुटकारा दिलाने की डेट बता चुकी हैं लेकिन अभी तक इस तरह की कोई भी फैसिलिटीज लॉन्च नहीं हुई.

एक नहीं कई problems

ट्राई के मुताबिक वो सभी सब्सक्राइब्र्स जिन्होंने नेशनल कस्टमर्स प्रिफरेंस रजिस्ट्री (इसे पहले डू नॉट कॉल रजिस्ट्री के नाम से जाना जाता था) में रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें कॉमर्शियल कम्यूनिकेशंस से छुटकारा मिल सकेगा। अगर टेलीकॉम कम्पनीज की मानें तो अब तक किसी भी कम्पनी के पास ट्राई की ओर से इस फैसिलिटीज की लॉचिंग के लिए कोई डिटेल नहीं आई है। एक्सपर्ट का मानना है कि 27 सितंबर से सर्विस लॉन्च होने में अभी कई प्रॉब्लम्स हैं। अगर सर्विस शुरू होनी होती तो प्राइवेट कंपनीज के पास इससे रिलेटेड मैसेज पहुंच जाता.

Posted By: Inextlive