दूध और दही दोनों का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है। दोनों में कैल्‍शियम प्रचुर मात्रा में होता है जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। लेकिन दूध की तुलना में दही हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानें क्‍या है वजह....


दूध व दही में ज्यादा बेहतरहम सभी जानते है कि दूध एक संपूर्ण आहार होता है। लेकिन दही और दूध में, दही दूध से भी ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि दूध से ही दही बनता है। इसमें कुछ ऐसे रासायनिक पदार्थ पाए जाते हैं जो दूध की अपेक्षा जल्दी पच जाते हैं । दूध की अपेक्षा दही में प्रोटीन, लैक्टोज, कैल्शियम कई विटामिन्स होते हैं इसलिए दही को अधिक पोषक माना जाता है।इसलिए कमज़ोर पाचन क्षमता वाले लोग इसे दूध पर तरजीह दे सकते हैं। ये प्रोबायोटिक होता है।सेहत के लिए लाभकारी
लगभग सभी लवण दही में मौजूद होते हैं।डॉक्टर मानते है कि दूध जल्दी हजम नहीं होता है कब्ज पैदा करता है, दही व मट्ठा तुरंत हजम हो जाता है। जिन लोगों को दूध नहीं हजम होता है। उन्हें दही या मट्ठा लेना चाहिये।किसी भी प्रकार के खाने को दही से हजम किया जा सकता है क्योंकि दही भोजन प्रणाली को दुरूस्त बनाए रखता है।

Food News inextlive from Food Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari