अमेरिकी रेस्तरां ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को बाहर निकाल दिया। रेस्तरां से सारा को बाहर निकालने का कारण बताया गया कि वह डोनाल्ड ट्रंप की गलत नीतियों का सपोर्ट करती हैं।

विपरीत विचार वालों के साथ भी अच्छा व्यवहार
वाशिंगटन (रॉयटर्स)।
अमेरिका के वर्जीनिया में स्थित एक रेस्तरां ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को अपनी सर्विस देने से इन्कार कर दिया। लेक्जिंग्टन स्थित रेड हेन रेस्तरां की मालकिन ने कहा कि सारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गलत नीतियों का सपोर्ट करती हैं, इसलिए उन्हें तुरंत रेस्तरां से बाहर जाने को कहा गया। सारा ने इस घटना के बारे में बताया, 'शुक्रवार रात रेड हेन की मालकिन ने मुझे वहां से बाहर जाने को कहा क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन के लिए काम करती हूं। मैं विनम्रतापूर्वक वहां से निकल आई। उनका कदम मुझसे ज्यादा उनके बारे में बताता है। मैं विपरीत विचार वालों के साथ भी अच्छा
व्यवहार करती हूं।'
किन्नरों को अलग रखना चाहते हैं ट्रंप
अपने कदम को नेक बताते हुए रेस्तरां की मालकिन और शेफ स्टेफनी विलकिंसन ने कहा, 'मैं ट्रंप की क्रूर नीतियों का बचाव करने वाली को कभी अपनी रेस्तरां में सर्विस नहीं दे सकती। मेरे रेस्तरां के ज्यादातर कर्मचारी समलैंगिक (ट्रांसजेंडर) हैं। ट्रंप सशस्त्र बलों से किन्नरों को अलग रखना चाहते हैं, जिसका सारा ने समर्थन किया। उन्होंने अप्रवासी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की नीति का भी बचाव किया। हमारे भी अपने कुछ उसूल हैं जिनका पालन करने के लिए सारा को बाहर जाने को कहा गया।'
आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी हुए विरोध का शिकार
गौरतलब है कि इससे पहले बीते मंगलवार को आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नील्सन को भी वाशिंगटन स्थित मेक्सिकन रेस्तरां में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।

ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक

उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप

Posted By: Mukul Kumar