हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ दुन‍िया के सबसे प्रदूष‍ित 20 शहरों की र‍िपोर्ट तैयार की है। इसमें भारत के 14 शहर शामिल हैं। यह आंकड़े 2016 में पीएम पर्टिकुलेट मैटर यानी जहरीले धूल के कण स्तर 2.5 पर आधारित हैं। इनमें दिल्ली और वाराणसी के साथ ही कानपुर का नाम भी शाम‍िल है। र‍िपोर्ट में यह भी कहा गया है क‍ि 10 में से 9 लोग सांस के माध्यम से प्रदूषित हवा ले रहे हैं। ऐसे में आइए जानें इस ल‍िस्‍ट में भारत के और कौन-कौन से शहर शाम‍िल हैं...

देश की राजधानी दिल्ली के अलावा ये शहर भी
नई दिल्ली (प्रेट्र)। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली और वाराणसी के अलावा इसमें कानपुर, फरीदाबाद, गया, पटना, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला, जोधपुर शामिल हैं।


मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं ये कण

पीएम 2.5 में सल्फेट, नाइट्रेट और ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक शामिल होते हैं। ये मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। यह प्रदूषित हवा के ये महीन कण फेफड़ों व कार्जियवेस्कुलर सिस्टम में समा जाते हैं।


कम और मध्यम आय वाले देशों में अधिक मौतें

डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों को सलाह दी है कि वे घरेलू और बाहरी प्रदूषण की समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान दें। प्रदूषण की वजह से 90 प्रतिशत से ज्यादा मौतें कम और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।

जर्नलिस्ट जे डे हत्याकांड में डॉन छोटा राजन समेत ये नौ लोग हुए दोषी करार, जिगना वोरा और पॉलसन हुए बरी

UP में आदमखोर कुत्तों ने तीन बच्चों को नोच-नोच कर मार डाला, अब तक 10 बच्चों को मार चुके हैं ये कुत्ते

Posted By: Shweta Mishra