हमारे और आपके दिमाग में अक्‍सर यह सवाल आता है कि क्‍यों न कलर प्रिंटर से नोट की फोटोकॉपी कर ली जाए। लेकिन भाईसाहब यह कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्‍किल। आप जैसे ही नोट को प्रिंटर से प्रिंट करेंगे यह खुद ही मना कर देगा। आइए जानें कैसे...



नोट में छिपा होता है एक चिन्ह
दरअसल किसी भी देश की करेंसी हो वहां की सरकार नोट छापते वक्त एक चिन्ह बना देती है। यह चिन्ह हर छोटे व बड़े नोट पर होता है। जिसे Eurion Constellation कहा जाता है। यह काफी अजीबोगरीब पैटर्न होता है जिसे नोट के किसी न किसी हिस्से में छाप दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर आप कोई भी 100 का नोट ले सकते हैं इसमें आपको गांधी जी के सिर के पास कुछ गोल डॉट दिखाई देगें जिन्हें Eurion Constellation कहते हैं। ऐसे में जब नोट को फोटोकॉपी के लिए प्रिंटर में डाला जाता है तो मशीन इन्हीं डॉट को पहचानकर प्रिंटिंग से मना कर देती है।

फोटोशॉप से भी नहीं हटा सकते यह चिन्ह
अगर आप सोचते हैं कि इन Eurion Constellation डॉट को फोटोशॉप के जरिए हटा देंगे, तो आप गलत हैं। फोटोशॉप पर जैसे ही इस नोट को एडिट करना शुरु करेंगे तो यह फोटोशॉप सॉफ्टवेयर पहचान जाएगा कि यूजर किसी करेंसी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। और यह तुरंत ‘Error’ बताने लगेगा जिसके बाद आप कोई भी फोटोशाप कमांड नहीं इस्तेमाल कर सकते।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari