प्राइम मिनिस्टर की कश्मीर में हुई रैली के बाद इलेक्शन कैंपेन के लिए जम्मू कश्मीर के अनंतनाग पहुंची कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी ने बीजेपी को आड़े लेते हुए पूछा की स्टेट में क्यों हुई फ्लड रिलीफ की स्पीड स्लो.


कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने सेंट्रल गवरमेंट को टारगेट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेचुरल कलेमिटी को लेकर हेल्प के प्रॉमिस तो जी भर कर किए गए लेकिन आज तक लोगों को कोई हेल्प नहीं मिली है. सोनिया गांधी ने वेडनेस डे को यहां शांगस में एक इलेक्शन मीटिंग में सवालिया लहजे में कहा कि फ्लड रिलीफ के कामों में सुस्ती क्यों आई. उन्होंने केंद्र सरकार पर रिलीफ पैकेज देने में देरी का एलिगेशन लगाते हुए कहा कि स्टेट गवरमेंट ने 39 हजार करोड़ डिमांड की थी लेकिन उस पर अब तक कोई डिसीजन नहीं हुआ है.
सोनिया ने कहा कि यूपीए गवरमेंट के रूल में कांग्रेस ने जम्मू् और कश्मीर को हर सिचुएशन में बिना बायस हुए हेल्प की थी. कांग्रेस प्रेसिडेंट ने कहा कि स्टेट गवरमेंट को जरूरत के मुताबिक अब तक हेल्प नहीं मिली है. कांग्रेस फ्लड के टाइम कश्मीरियों की हेल्प के लिए आगे आई. वहीं प्राइम मिनिस्टर ने लंबे-चौड़े वादे तो किए लेकिन लोगों तक कोई हेल्प नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि सेटर फ्लड रिलीफ की ओर सीरियसली अटेंशन नहीं पे कर रहा है.  सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने स्टेट में सबके इक्वल डेवलेपमेंट के लिए काम किया है, और अगर स्टेट में कांग्रेस की गवरमेंट आयी तो इंप्लॉयमेंट के लिए नयी और ज्यादा अपॉच्युर्निटी आएगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth