फिल्हाल फिल्मों से दूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर ने पिछले साल कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। लेकिन अब पता चला है कि करिश्मा अपनी सहमति वापस लेना चाह रही हैं।


कोर्ट में आज होगी सुनवायी पिछले साल अपने व्यवसायी पति संजय कपूर से आपसी सहमति के आधार पर तलाक की प्रक्रिया शुरू कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर अब तलाक की अपील से अपनी मंजूरी वापस लेने जा रही हैं। करिश्मा ने तय किया है कि फैमिली कोर्ट में इस अपील से वे अपनी सहमति वापस ले लेंगी है। इस बारे में उनका कहना है कि तलाक की अर्जी देते समय जो फाइनेंनशियल कमिटमेंट उनके पति संजय कपूर और उनके बीच हुए थे, संजय उन्हें पूरा करने में असफल रहे हैं। ऑफीशियल प्रक्रिया अभी पूरी होनी है


करिश्मा कपूर के वकील क्रांति साथे ने अंग्रेजी अखबार मिड डे को बताया है कि तलाक की अर्जी के 6 महीने के अंदर संजय को दिए गए फाइनेंशियल कमिटमेंस को पूरा करना था जिसे वह नहीं कर सके। तो अब उनकी क्लाइंट तलाक की अर्जी के लिए दी गई अपनी सहमति को वापस लेने के लिए एप्लीकेशन दे रही हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को इस संबध में सारी ऑफीशियल प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा है। संजय के पास बचे हैं महज दो दिन

इस बीच पता चला है कि संजय कपूर के पास अर्जी में शामिल किए गए कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए महज दो दिनों का ही समय है। जबकि अब तक उनकी ओर से इससे जुड़े किसी भी काम की शुरुआत करने की भी खबर नहीं है और ना ही वो बुधवार की कार्यवाही में मौजूद थे। जाहिर है इसी आधार पर करिश्मा ने सहमति वापस लेने का विचार किया है। अब यदि संजय की ओर से प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो तलाक का ये मामला काफी पेचीदा हो जायेंगा। करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे, बेटी समारा और बेटा कियान राज हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth