किन कारणों की वजह से सुनंदा मौत से पहले बनवाना चाहती थी अपनी वसीयत find out....


सवालसुनंदा पुष्कर की मौत कैसे और किन हालांतों में हुई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. शायद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद सब कुछ साफ हो जाए. इन सभी सवालों के बीच अब एक और सवाल आ खड़ा हुआ है. सवाल ये है कि क्या सुनंदा को अपनी मौत का आभास पहले से ही हो गया था? इस साल का उठना भी लाजमी है क्योंकि कुछ दिन पहले ही सुनंदा ने अपनी वसीयत तैयार करने को कहा था. सुनंदा ने अपने दोस्त और कॉरपोरेच लॉयर रोहित कोचर से मदद मांगी थी. क्यों बनवानी थी वसीयत
उन्होंने रोहित से कहा था कि वो अपनी वसीयत बनवाना चाहती हैं. सुनंदा ने ये भी कहा थी कि जिंदगी का क्या भरोसा कब साथ छोड़ जाए. हालांकि उन्होंने ये बात अपनी बीमारी को लेकर कही थी. सुनंदा के दोस्त रोहित कोचर 9जनवरी को भी थरूर दंपत्ति के साथ थे. वो दुबई में एक शादी में मिल थे. सुनंदा के पास कुल करीब 125 करोड़ की संपत्ति है. कहा जा रहा है कि अगर सुनंदा ने अपनी वसीयत नहीं बनवाई है तो उनकी पूरी संपत्ती उनके बेटे और पति के बीच आधी-आधी बाट दी जाएगी. सुनंदा की दोस्त श्रीदेवी बादिगा ने भी बताया कि सुनंदा को कुछ बीमारी थी. श्रीदेवी ने बताया कि वो सुनंदा से साथ न्यू ईयर के पहले की शाम में गोवा में थी. श्रीदेवी ने बताया कि सुनंदा कई बार अपने आप को कमरे में बंद कर लेती थी, पर वो ऐसी नहीं थी कि अपनी जान ले ले. सुनंदा की टोटल वेल्थसुनंदा की संपत्ति को ब्रीफ में देखें तो सुनंदा के पास कैश और बैंक में मिला कर 7 करोड़ रुपये थे. जम्मू में सुनंदा के पास 12 लाख रुपये की जमीन और कनाड़ा में 3.5 करोड़ का घर है. दुबई में सुनंदा के पास कुल 12 अपार्टमेंट हैं. जिनकी कीमत 95 करोड़ रुपये के आस-पास है. सुनंदा के पास 2करोड़ की ज्वैलरी और 5करोड़ की इमपोरटेड घड़िया भी हैं.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma