ऐसी मान्यता है कि पति और पत्नी का एक दूसरे से भाग्य जुड़ा हुआ होता है। यदि पत्नी कुछ ऐसी बातों का पालन करे तो दोनों का भाग्य चमक सकता है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में यदि पति पूजा पाठ के लिए समय नहीं दे पा रहा तो उन्हें पूजा का फल उनकी पत्नियां दिलवा सकती हैं।

ऐसी मान्यता है कि पति और पत्नी का एक दूसरे से भाग्य जुड़ा हुआ होता है। यदि पत्नी कुछ ऐसी बातों का पालन करे तो दोनों का भाग्य चमक सकता है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में यदि पति पूजा पाठ के लिए समय नहीं दे पा रहा तो उन्हें पूजा का फल उनकी पत्नियां दिलवा सकती हैं।

चलिए अब जानते है वे 6 काम जो यदि पत्नी करें तो उसका लाभ उनके पतियों को प्राप्त होता है...

1. घर में साफ-सफाई करना

पति के सौभाग्य के लिए पत्नियों को घर की साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए| घर के आँगन में रोज सुबह एक बाल्टी पानी डालकर लक्ष्मी जी को आमंत्रित करना चाहिए|

2. तुलसी की सेवा करना


हिन्दू धर्म के पवित्र पेड़—पौधो में से एक तुलसी का पौधा माना गया है| जिस घर के आंगन में लक्ष्मी रूपी तुलसी का पौधा लगा रहता है वहां सुख—समृधि का वास होता है । घर की महिलाओं को सुबह शाम तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए और एक शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए|

3. घर में शांति रखना

पति और पत्नी में आपसी प्रेम बना हुआ रहना चाहिए| यदि किसी घर में पति—पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ जाते हैं तो यह घर की लक्ष्मी को नाराज करते हैं और आर्थिक संकटों को बढ़ावा देते हैं|

4. अतिथियों का सत्कार करना

घर में आये मेहमान भगवान के समान होते हैं| उनका पूर्ण सम्मान और निष्ठा से आदर सत्कार करना चाहिए| अतिथि प्रसन्न होते हैं तो उनके दिल से आशीर्वाद निकलता है, जो भगवत प्राप्ति में सहायक होता है।

5. मंदिर में पूजा करना


नियमित रूप से सुबह-शाम घर के मंदिर में पूजा करनी चाहिए। पूजा से पहले धूप से घर को शुद्ध करना चाहिए।

6. दान—दक्षिणा

पत्नी को अपने द्वार पर आये गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को खाने—पीने की चीजों और वस्त्र का दान करना चाहिए।

— ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

घर में सुख-समृद्धि लाती है तुलसी, जानें उससे जुड़ी 6 महत्वपूर्ण बातें

बजरंगबली के इस मंत्र का करें जाप, हर समस्या का मिलेगा समाधान

 

 


Posted By: Kartikeya Tiwari