Meerut: प्यार की कहानी में एक नया मोड़ आया. धोखेबाज युवक एक को धोखा देकर दूसरी की जिंदगी बर्बाद करने चला था. पहले लव मैरिज की और तीन बच्चे भी हो गए. अब अपने बच्चों और बीवी को छोड़कर अरेंज मैरिज करने चला था. इससे पहले वह दूसरी जिंदगी को बर्बाद करता पहली पत्नी पुलिस को लेकर शादी समारोह में पहुंच गई.


यह था मामलाइंचौली एरिया में रहने वाले अमरपाल की बेटी मीनू के साथ वहीं के रहने वाले दिनेश पुत्र ब्रह्मनंद ने सात साल पहले लव मैरिज की थी, जिनके तीन बच्चे हैं। इन दोनों की लव मैरिज अधिक दिन तक खुशहाल नहीं रही। करीब दो साल से मीनू अपने पति दिनेश के अत्याचारों से परेशान होकर बच्चों को लेकर मायके चली गई। मामला महिला थाने में भी दर्ज है। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में तारीख पर बुलाया जाता है। कई बार से मीनू तो परामर्श केंद्र में जा रही है, लेकिन दिनेश नहीं जा रहा था।दूसरी शादी तय कर ली


दिनेश ने चुपके से दूसरी शादी तय कर ली। अब्दुल्लापुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी शादी झूठ बोलकर मेडिकल थाना एरिया के डिग्गी मोहल्ले में करा दी। यह भनक मीनू और उसके परिवार वालों को भी लग गई। वो लड़की के घर वालों की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनको लड़की के परिवार का पता नहीं चला। किसी से मीनू को यह पता चल गया कि दिनेश की बारात डिग्गी में बाइस जनवरी को जाएगी। एफआईआर नहीं लिखी

22 जनवरी को मीनू अपने परिवार वालों के साथ पहले इंचौली थाने पहुंची। वहां उसकी नहीं सुनी गई। इसके बाद वह मेडिकल थाने पहुंची और वहां शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल थाने से उसको चौकी पर भेज दिया गया। तेजगढ़ी चौकी से पुलिस वालों को लेकर मीनू डिग्गी में पहुंच गई। वहां बारात की गाड़ी पहले ही खड़ी हुई थी। यह देखते ही मीनू और उसके परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को आरोपी युवक  के बारे में बताया। पुलिस दिनेश के पिता को पकड़कर थाने ले आई, लेकिन तमाम हंगामे के बावजूद एफआईआर नहीं लिखी। बच गई दूसरी जिंदगीबारात के स्वागत की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। खाना भी लग चुका था। लड़की भी अपनी बारात आने का इंतजार कर रही थी। बारात पहुंची तो चढ़त की तैयारी हो रही थी। दूल्हे का इंतजार था। इससे पहले ही उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों और परिवार को लेकर पहुंच गई। लड़की वालों के घर काफी देर तक हंगामा हुआ। जब लड़की वालों को आरोपी के बारे में बताया गया तो मामला गंभीर हो गया। लड़की के पिता ने इन लोगों का शुक्र मनाया। कहा कि उनकी बेटी की जिंदगी बच गई।"यह मामला इंचौली का है। यहां पीडि़त के मामले में जांच की जाएगी। तहरीर के बाद जांच में जो आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी."

- संजीव कुमार यादव, एसओ मेडिकल थाना

Posted By: Inextlive