-25 दिसंबर को PM नरेन्द्र मोदी BHU कैंपस को करेंगे वाई-फाई

-इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर की रखेंगे आधारशिला, महामना को करेंगे माल्यार्पण

VARANASI: महामना पं। मदन मोहन मालवीय की 153वीं जयंती पर 25 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी बीएचयू को वाई फाई की सौगात देंगे। जी हां, पीएम स्वतंत्रता भवन से इस योजना का शुभारंभ बटन दबा कर करेंगे और इसके साथ ही बीएचयू देश का पहला वाई-फाई सुविधा वाला यूनिवर्सिटी हो जायेगा। बीएचयू कैंपस को वाई-फाई की सुविधा से लैस करने के साथ ही पीएम के डिजिटल इंडिया अभियान की अनौपचारिक शुरुआत भी बीएचयू से ही हो जायेगी। रविवार को गोवा से आई टीम ने बीएचयू में वाई-फाई के इक्विपमेंट्स को स्थापित किया।

VC ने की मीटिंग

पीएम के आगमन को लेकर बीएचयू के वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने मीटिंग की जिसमें उन्होंने पीएम के कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। अधिकारियों को उन्होंने पीएम के द्वारा इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर की आधारशिला रखने और कैंपस को वाई-फाई की सुविधा से लैस किये जाने की बात बतायी। उन्होंने बताया कि पीएम कल्चर मिनिस्ट्री की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम 'संस्कृति' का शुभारंभ व बीएचयू मेनगेट पर मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। मीटिंग में रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस ऑफिसर अभय कुमार ठाकुर, चीफ प्रॉक्टर प्रो। सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी तरह पीएम के आगमन को लेकर बीएचयू हैलीपैड पर भी जरूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की गयी। इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने हेलीपेड सहित कैंपस में पीएम के कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया।

Posted By: Inextlive