एसडीएम सदर की आदेश पर एक दिन आगे बढ़ाया गया बंद

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन

Meerut। बिजली बंबा बाईपास को मंगलवार यानि 4 दिसंबर से 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले इसके सोमवार से बंद किया जाना था, लेकिन एसडीएम सदर के आदेश पर इसे मंगलवार से बंद किया जाएगा। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता प्रताप सिंह ने बताया कि पहले बिजली बंबा बाईपास को सोमवार से बंद किया जाना चाहिए था। लेकिन सोमवार को बिजली बंबा बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है। इसलिए एसडीएम मेरठ के आदेश पर इसे अब मंगलवार से बंद किया जाएगा।

होगा सड़क निर्माण

गौरतलब है कि पीडब्लूडी के एक्सईएन प्रताप सिंह ने दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को लेटर जारी किया था, जिसमें बिजली बंबा बाईपास के नवीनीकरण और चौड़ीकरण के कार्य को लेकर बताया गया था। उन्होंने कहाकि इस दौरान बिजली बंबा बाईपास पर सड़क निर्माण होगा, साथ अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

होगा रूट डायवर्जन

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि मंगलवार से बिजली बंबा हाईवे बंद होने से शहर में जाम की समस्या बनेगी। इसके लिए शहर में रूट डायवर्जन भी कर दिया गया है।

ये रहेगा डायवर्जन

हापुड़ से खरखौदा की आने वाले वाहनों को मोहीउ्दीनपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा।

पुलिस चौकी बिजली बंबा से तिराहे से वाहनों को दिल्ली रोड की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

परतापुर तिराहे से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को बाईपास की तरफ से डायवर्जन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive