ए श्रेणी के नंबरों के लिए एक लाख से शुरु होगी बोली

33 हजार यानि एक तिहाई रुपये सबसे पहले जमा कराने होंगे आवेदक को

20 हजार रुपये से होगी दोपहिया वाहनों के लिए शुरुआत

4 अलग-अलग श्रेणियों के 346 नंबरों पर लग रही ऑनलाइन बोली

15000, 7500, 6000 व 3000 कीमत के नंबर शामिल हैं

15 हजार रुपए से शुरु होती थी ए श्रेणी के नंबरों की बोली अभी तक

001 और 0786 नंबरों की अधिक मांग पर ये एक लाख के गु्रप में शामिल

Meerut। वीआईपी नंबरों के शौकीनों को अब अपने पसंद के वीआईपी नंबर के लिए और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। वीआईपी नंबर की ऑनलाइन बोली में लगातार सेंधमारी की शिकायतें बढ़ने के बाद अब परिवहन विभाग ने अधिक डिमांड वाले ए श्रेणी के नंबरों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब ए श्रेणी के नंबरों के लिए एक लाख रुपए से बोली शुरु होगी। इसके लिए आवेदक को सबसे पहले एक तिहाई रकम पहले जमा करानी होगी।

वीआईपी नंबरों के बढे़ दाम

वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी के जरिए चार अलग-अलग श्रेणियों के 346 नंबरों पर ऑनलाइन बोली लग रही है, जिसमें 15000, 7500, 6000 व 3000 कीमत के नंबर शामिल हैं। इन सभी श्रेणियों के सबसे अधिक डिमांड वाले नंबरों की कीमत में इजाफा किया गया है। इन श्रेणी के पसंदीदा नंबरों की शुरुआत अब 1 लाख, 50 हजार, 25 हजार और 15 हजार से होगी। वहीं दुपहिया वाहनों के लिए अब 20 हजार, 10 हजार, 5 हजार और तीन हजार से बोली शुरु होगी।

0001 और 0786 हुए लखटकिया

ए श्रेणी के नंबरों की बोली अभी तक 15 हजार रुपए से शुरु होती थी इसलिए आवेदक को एक तिहाई यानि पांच हजार रुपए जमा करने होते थे। लेकिन अब 15 हजार वाले ए श्रेणी के कुछ सलेक्टेड नंबरों के लिए बोली एक लाख से शुरु की जाएगी। इसमें 0001 और 0786 नंबरों की अधिक मांग को देखते हुए 1 लाख के ग्रुप में शामिल किया गया है। इससे अलग भी कई नंबर को एक लाख से अधिक के ग्रुप में शामिल करने की तैयारी हो चुकी है। सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद भी अगर नंबर नहीं लिया गया तो जमानत की धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

कई क्षेत्रों में वीआईपी नंबरों की नीलामी में आवेदक ऊंची बोली लगाकर नंबर नहीं ले रहे हैं। इस प्रकार की शिकायतों के बाद जिन नंबरों की मांग अधिक है उनकी कीमत एक लाख रुपये तक किया गया है।

सीएल निगम, आरआई

Posted By: Inextlive