Microman Canvas 4 की प्रीबुकिंग 28 जून से स्टार्ट चुकी है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर Rs5000 देकर प्रीबुक किया जा सकता है. फिलहाल इस फोन के specifications और price के बारे में ऑफिश्यली कुछ भी नहीं कहा गया है. माइक्रोमैक्स ने अनाउंस किया है कि कैंवस 4 को 8 जुलाई को फॉर्मली लांच किया जाएगा.


माइक्रोमेक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Canvas 4 का टीजर लगभग 10 दिन  पहले ही शुरू कर दिया था. जो टीजर वीडियो माइक्रोमेक्स ने यू ट्यूब के चैनेल पर पोस्ट किया था उसे देख कर ये पता चलता है कि इस फोन में LED फ्लैश के साथ होगा 13 मेगापिक्सल का रिययर कैमरा और HD डिस्प्ले.  सोर्सोज के एकार्डिंग माइक्रोमेक्स का नया फोन इस बार सैमसंग गैलेक्सी S4 को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसी अटकले इस लिए लगाई जा रही हैं क्योंकि माइक्रोमेक्स के Canvas 4 के कई फीचर्स सैमसंग S4 से मिलते हैं. Look & feel


माइक्रोमेक्स के लुक एण्ड फील की बात करें तो ब्लैक कलर का स्लीक ग्लॉस फिनिश का ये फोन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. इस फोन में कैमरा राइट साइड पर लगा है. इसके अलावा इस फोन में हो सकता है 1080 x 1920 के रिजॉल्यूशन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले.

8 Core processor for fast processing

इस फोन में मीडियाटेक क्वैड कोर प्रोसेसर है और ये 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.ये फोन सैमसंग गैलेक्सी की तरह 8 कोर प्रोसेसर के साथ आएगा, पर अभी ये क्लीयर नहीं है कि क्या सैमसंग की तरह माइक्रोमेक्स भी फास्ट प्रोसेसिंग के लिए प्रोसेसर को 2 पार्ट्स में डिवाइड करेगा या नहीं.13 Mega pixel camera is ok but Samsung Galaxy 4 special camera features are challengingसैमसंग S4 की तरह भी माइक्रोमैक्स में 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा पर शायद वॉइस पिक्चर्स और डुअल शॉट्स जैसे हाइटेक फीचर्स जो आपको सैमसंग S4 में देखने को मिलेंगे वो शायद माइक्रोमेक्स के Canvas 4 में नहीं होंगे.Need for strong memoryसैमसंग को टक्कर देने के लिए जरूरी है कि माइक्रोमेक्स RAM को 2 जीबी तक बढ़ाए और इंटर्नल मेमोरी को भी स्ट्रांग करें.What Micromax will offer in compensation of retina scroll, gesture touch etcइसके अलावा ये भी थोड़ा मुश्किल है कि माइक्रोमैक्स कैंवस 4 सैमसंग S4 के रेटिना-स्क्राल, जेस्चर टच जैसे और यूनीक फीचर्स को टक्कर दे पाए. पर अगर ऐसा हो गया तो सैमसंग को मार्केट में अपनी जगह बनाने में काफी मुश्किल आएगी क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि ये सारे फीचर्स आपको मिल सकेंगे सिर्फ Rs 20,000 में.माइक्रोमेक्स कैंवस 4 की प्री बुकिंग्स 28 जून से शुरू हो जाएंगी.

Posted By: Surabhi Yadav