मेजा पहुंच कर अर्पित की श्रद्धांजलि, पांच लाख रुपये का चेक सौंपा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव के घर गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी एक दवा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे। मेयर ने शहीद की पत्‍‌नी को ढांढस बंधाया और उनके दोनों बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। भरोसा दिलाया कि प्रयागराज का हर बंदा इस दु:ख की बेला में शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।

फार्मास्यूटिकल कंपनी ने की मदद

मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के चेयरमैन गिरधारी लाल बावरी और कंपनी के कर्मचारियों की ओर से इकट्ठा किए गए करीब पांच लाख रुपये के चेक को मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के जरिये शहीद परिवार को सौंपा गया। कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर रवि मोदी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कंपनी की ओर से एक वर्ष तक नैनी के हर्ष हॉस्पिटल और मेजा के हॉस्पिटल में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने की भी जानकारी दी।

Posted By: Inextlive