साल की सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता विंबलडन में महिलाओं के वर्ग में सोमवार का दिन उलटफेर का रहा. विलियम्स बहनों सरीना और वीनस का पत्ता विंबलडन से कट गया है. तो दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी कैरोलाइन वोज़नियाकी भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.


मौजूदा चैम्पियन और चार बार विंबलडन का ख़िताब जीतने वाली अमरीका की सरीना विलियम्स सीधे सेटों में हार गईं। सरीना को फ़्रांस की मेरियन बार्तोली ने हराया। क़रीब एक साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटने वाली सरीना अपने फ़ॉर्म में नज़र नहीं आई।मुक़ाबलापहला सेट 6-3 से जीतने के बाद बार्तोली को दूसरे सेट में चुनौती का सामना करना पड़ा और फ़ैसला टाई ब्रेकर के ज़रिए हुआ। लेकिन टाई ब्रेकर में 7-6 से जीत हासिल करने के साथ ही बार्तोली ने इस साल विंबलडन में सरीना का सफ़र ख़त्म कर दिया।सरीना की बहन वीनस का भी विंबलडन में सफ़र ख़त्म हो गया है। बुल्गारिया की स्वेताना पिरोन्कोवा ने उन्हें सीधे सेटों में 6-2 और 6-3 से मात दी।लेकिन दिन का सबसे बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब पहली वरीयता प्राप्त वोज़नियाकी का भी पत्ता कट गया। पहला सेट 6-1 से जीतने के बावजूद वोज़नियाकी हार गईं।
स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा ने उन्हें 1-6, 7-6 और 7-5 से मात दी।

Posted By: Inextlive