Novak Djokovic has not only stripped Rafael Nadal of the Wimbledon crown and the world No.1 ranking he has infected the Spaniard with paralysing doubt.


सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पिछले साल के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल को चार सेटों में 6-4, 6-1, 1-6, 6-3 से हराकर विम्बलडन की बादशाहत अपने नाम कर ली. जोकोविच इसके साथ  ही वर्ल्ड के नम्बर एक प्लेयर भी बन गए. जोकोविच ने नडाल को पावर गेम का बेहतरीन नमूना दिखाते हुए दो घंटे 28 मिनट में तकरीबन धूल चटाते हुए विम्बलडन को आठ वर्ष बाद नया चैम्पियन दे दिया.जमकर हुआ मुकाबला


पहले सेट में दोनों खिलाड़ी आठवें गेम तक एक-दूसरे की ताकत तौलते रहे और उन्होंने अपनी-अपनी सर्विस  बरकरार रखी. जोकोविच नौंवे गेम में अपनी सर्विस कायम रखते हुए 5-4 से आगे हो गए. दसवें गेम में सर्विस करने उतरे नडाल अचानक दबाव में आ गए. नडाल का एक रिटर्न नेट में उलझा और अगला रिटर्न साइडलाइन के बाहर गिरा. इसके साथ ही गत चैम्पियन की सर्विस टूट गई और जोकोविच ने पहला सेट 41  मिनट में 6-4 से जीत लिया.

दूसरे सेट में जोकोविच के ताकतवर ग्राउंड स्ट्रोक्स और नेट पर लाजवाब एंगल शॉटों का स्पेनी खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. दबाव में आ चुके नडाल दूसरे ही गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठे. सर्बियाई खिलाड़ी के एंगल शॉट ने नडाल को छका दिया. जोकोविच ने दूसरे सेट में जल्द ही 4-1 की बढ़त बनाते हुए गत चैम्पियन को दबाव में ला दिया. छठे गेम में नडाल अपनी सर्विस फिर गंवा बैठे और जोकोविच 5-1 से आगे हो गए. जोकोविच ने दूसरे गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी और 2-0 से आगे हो गए. नडाल को तीसरे गेम में गेंद के नेट को छूकर कोर्ट के दूसरी तरफ गिरने का फायदा मिला और उन्होंने सर्विस ब्रेक से स्कोर 1-2 कर दिया। नडाल ने अगले गेम पर 2-2 को बराबरी कर ली. ऐसे बने बादशाहजोकोविच ने आठवें गेम में नडाल की बेजां भूलों का फायदा उठाते हुए सर्विस ब्रेक हासिल किया और 5-3 की बढ़त बना ली। अगले गेम में जोकोविच ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए 6-3 से यह सेट जीता और पहली बार विम्बलडन खिताब अपने नाम कर लिया.

Posted By: Kushal Mishra