अगर आप राजधानी शताब्दी समेत अन्य चेयर कार ट्रेनों में विंडो सीट पर बैठकर बाहर का खूबसूरत नजारा देखकर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिये जेब ढीली करनी पड़ सकती है। रेलवे विंडो सीट महंगी करने की तैयारी में है। इसके प्रस्ताव पर मंथन चल रहा है। इसके अलावा साइड बर्थ का किराया कम करने पर भी विचार हो रहा है।


राजधानी, शताब्दी और गतिमान में पहले बढ़ेगा किरायाचेयर कार ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री कोशिश करता है कि उसे विंडो सीट मिले। इसलिये वह इंडियन रेलवे में रिजर्वेशन कराते वक्त विंडो सीट के लिए परेशान भी रहता है। सूत्रों के मुताबिक पांच प्रतिशत से अधिक तक किराया बढ़ाने की संभावना है। यह प्रस्ताव पारित होने के बाद पहले चरण में राजधानी, शताब्दी और गतिमान जैसी तेज रफ्तार वाली गाडिय़ों में विंडो सीट का किराया बढ़ाया जाएगा। उसके बाद ताज एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का नंबर आएगा।रेलवे बदल रहा नियम, जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट में रिजर्वेशनऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि चेयर कार ट्रेनों में विंडो सीट का किराया बढ़ाने का कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। किराया बढ़ाने का फैसला रेलवे बोर्ड के स्तर पर किया जाता है।रेलवे अपने सभी पैसेंजर्स को देगा यह खास तोहफा

Posted By: Satyendra Kumar Singh