Allahabad: पैसा कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. इन्हें लीजिए. ये जवाब कुछ कर रहे कर रहे थे जरा सोचिए इन्हें क्या फायदा होगा. फायदे के बारे में सोचेंगे तो हैरान रह जाएंगे. जस्ट डबल का फायदा था. और नुकसान सिर्फ यूपी गर्वनमेंट को हो रहा था. लेकिन ऐसे किस काम को अंजाम दे रहे थे ये जनाब जानने के लिए पढि़ए ये स्टोरी..............


Branded 240 पेटी शराब कैंट पुलिस हरियाणा से ब्रांडेड शराब इम्पोर्ट कर शहर में सप्लाई करने वाले की तलाश में कई दिनों से जुटी थी। फ्राइडे नाइट पुलिस को सटीक सूचना मिल गई कि माल ट्रक से आ रहा था। कैंट एरिया में ट्रक की इंट्री होते ही पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को रोक लिया। ट्रक के अंदर बाक्स बनाकर तीन बड़ी शराब कंपनियों की 240 पेटी शराब रखी गयी थी। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए पुलिस बता रही है। चारों को किया चालान
इस मामले में पुलिस ने ट्रक में बैठे इलाहाबाद के रहने वाले हिमांशु व दिलीप और बदायूं के रहने वाले नरेन्द्र और कल्लू को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने गाड़ी का नंबर प्लेट भी चेंज कर दिया था। इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अलावा फ्राड करने की धारा 420, 468 और 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कैंट एरिया का रहने वाला दीपक नाम का व्यक्ति इस धंधे को ऑपरेट कर रहा था। इसके पहले भी पुलिस ने दीपक के खिलाफ कई मामले में कार्रवाई की थी। कैंट पुलिस ने एक्साइज एक्ट तो सिविल लाइंस में 110 सीआरपीसी वहीं शाहगंज पुलिस ने जुआ एक्ट में दीपक का चालान किया था।


Just double income
इस धंधे के पीछे लाखों की इनकम है। जिसके चक्कर में हरियाणा से शराब मंगा कर यहां बेची जाती थी। वह ऐसे कि हरियाणा में टैक्स बहुत कम है। जैसे कोई भी ब्रांडेड शराब अगर यूपी में 580 रुपए की है तो  हरियाणा में उसकी कीमत 300 रुपए के करीब है। ऐसे में हर बोतल पर जस्ट डबल का फायदा होता है।

Posted By: Inextlive