--Horticultural society द्वारा आयोजित प्रोग्राम में 117 का हुआ था participation

-टाटा स्टील व जुस्को की हेल्प से 9 से 12 फरवरी तक आयोजित हुआ कांटेस्ट

JAMSHEDPUR : हॉर्टिकल्चरल सोसायटी की ओर से आयोजित गार्डेन ऑफ द इयर कांटेस्ट में गार्डेनिंग स्किल को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। टाटा स्टील और जुस्को की हेल्प से 9 से 12 फरवरी तक आयोजित कांटेस्ट के विनर्स को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स हॉल में आयोजित प्रोग्राम में सैटरडे को पुरस्कृत किया गया। चीफ गेस्ट रुचि नरेचद्रन ने विनर्स को प्राइज दिया।

117 participants शामिल

गार्डेन ऑफ द इयर चलावर शो की तरह एनुअल इवेंट है। इसमें 6 डिफरेंट कैटेगरीज में 117 पार्टिसिपेशन हुआ था। इसके तहत इंडिविजुएल हाउस-बंगलो, इंडिविजुअल चलैट, इंडिविजुअल टेरेस, इंस्टीट्यूशन, कॉरपोरेट हाउस, कंपनियों द्वारा मेंटेन किए जाने वाले बंगले की कैटेगरी शामिल थीं। प्राइज डिस्ट्रीचयूशन सेरेमनी के दौरान नेचस्ट इयर के गार्डेन ऑफ द इयर का डेट अनाउंस कर दिया गया। नेचस्ट इयर यह प्रोग्राम 11 जनवरी 2015 को होगा।

Winners in different categories

Individual Terrace

-Ratnabali Sengupta (First) Overall Champion

-Rupa Lahiri (Second)

Individual Flat

-Prerana Todi (First) Overall Champion

-Satya (Second)

Individual House / Bungalow

-Mrs। X Mr। D। C। Rodrigues (First) Overall Champion

-Mrs। X Mr। Vijay Mehta (Second)

-T। Babu Rao (Third)

Institution

-Sai Temple (First) Overall Champion

-CSIR-NML (Second)

-Beldih Club (Third)

Bungalows Maintained by Companies

-Mrs। X Dr। J। J। Irani (First) Overall Champion

-Mrs। X Mr। Anand Sen (Second)

-Mrs। X Mr। Tarun Daga (Third)

Corporate Houses

-M/s। TRF Limited (First) Overall Champion

-M/s। IEL Tata Power - 6 (Second)

-M/s। Blue Scope (Third)

Posted By: Inextlive