रुपये कमाना हर किसी का सपना होता है। लोग अच्‍छी नौकरी करते हैं बिजनेस करते हैं और उससे लाखों करोड़ों रुपये कमाते हैं। वैसे अगर आप भी रुपये कमाना चाहते हैं तो हम आप के लिए कुछ ऑफर्स लेकर आये हैं। इनके जरिए आप घर बैठे रुपये कमा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे कोई कैसे रुपये कमा सकता है पर आप को इसके लिए थोड़ी सी मशक्‍कत करनी होगी। इसके लिए आप को कंप्‍यूटर और एक इंटरनेट कनेक्‍शन चाहिए होगा।


ऐसे होगी आप की कमाईएप्पल के साथ ऐसे करें कमाई  एप्पल आईट्यूंस और अपनी ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है। इससे जुड़ने के लिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को www.affiliate.itunes. एप्पल.com पर रजिस्टर करना होता है। एप्पल सिर्फ वेबसाइट ब्लॉग के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आपकी वेबसाइट पर परोसा जाने वाला कंटेंट साफ सुथरा हो। जैसे ही कोई बायर आपकी साइट से आईट्यून या इस प्रोग्राम के तहत शामिल अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए एप्पल के पेज पर पहुंचता है और खरीदी करता है। पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाते हैं। कंपनी प्रति ऑर्डर वैल्यू के हिसाब से 10 से 15 फीसदी की प्रोफिट शेयरिंग करती हैं। स्नैपडील समेत रिबॉक और मेक माईट्रिप समेत कई कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra