Jamshedpur: एनएच-33 को दुरुस्त करने को लेकर जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी संडे को खत्म हुई. एनएचएआई के अधिकारी द्वारा रोड की मरम्मत के लिखित आश्वासन के बाद जमशेदपुर के एमपी डॉ अजय कुमार ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की.

कई लीडर्स को किया गया अरेस्ट
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं नें कई जगहों पर व्हीकल्स के टायरों की हवा निकाल दी। इस वजह से पारडीह चौक पर लंबा जाम भी लगा। इस दौरान पुलिस ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की। एमपी डॉ अजय कुमार सहित कई लीडर्स को अरेस्ट भी किया गया।

दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
संडे को जेवीएम के कार्यकर्ता सुबह सात बजे से ही आर्थिक नाकेबंदी के लिए एनएच पर निकले। इस दौरान कई कार्यकर्ता रोड से गुजर रही हेवी व्हीकल्स के टायरों की हवा निकलने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कई जगहों पर कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की। पुलिस ने पारडीह चौक पहुंचे एमपी डॉ अजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट फिरोज खान सहित कई लीडर्स को अरेस्ट किया। इन्हें एमजीएम थाना में रखने के बाद साकची थाना लाया गया। बाद में एनएचएआई के अधिकारी द्वारा रोड की मरम्मत के लिखित आश्वासन के बाद डॉ अजय कुमार ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की।

पिटायी करने का आरोप
एमजीएम थाना एरिया स्थित भिलाईपहाड़ी के पास एनएच जाम कर रहे झाविमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पिटायी करने का आरोप लगाया है। घटना संडे मार्निंग की है। बाद में लगभग 8 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां फस्र्ट एड के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ट्रीटमेंट करवाने वालों में अनिता देवी, शकुंतला देवी, रौशन आरा, सबिता देवी, रानी दास, प्रेम सिंह, आमिर अली अंसारी व सुजीत श्रीवास्तव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक एनएच बनाने की मांग को लेकर रोड जाम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का मुक्की हुई।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive