Jamshedpur: सिटी के नन कंपनी एरियाज में पिछले दो हफ्तों से चल रही बिजली की कटौती एक बड़ी प्रॉब्लम बन कर उभरी है. इसके चलते जहां आम लोगों को दिक्कत हो रही वहीं स्टार्ट हो चुके बोर्ड एग्जाम की वजह से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम स्टूडेंट्स को हो रही है.

एग्जाम्स सिर पर कैसे हो पढ़ाई
17 फरवरी से आइसीएससी बोर्ड के एग्जाम्स स्टार्ट हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर एक मार्च से सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम्स स्टार्ट होने वाले हैं। इसके अलावा आज से झारखंड एकेडमिक काउंसिल का भी एग्जाम स्टार्ट हो रहा है। ऐसे में बिजली कटौती के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई काफी अफेक्टेड हो रही है। मानगो में रहने वाले स्टूडेंट विजित का कहना है कि एक तो एग्जाम सिर पर हैं, ऊपर से लाइट भी प्रॉपर वे में नहीं आती है। ऐसे में पढाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है।

दिन में कई बार होती कटौती
 मानगो एरिया में रहने वाले कमलेश वर्मा का कहना है कि लाइट आने और जाने का कोई टाइम फिक्स नहीं है। पहले तो केवल शाम 7:30 से लेकर 9:00 बजे तक ही कटौती होती थी पर पिछले कुछ दिनों से तो दोपहर में भी लाइट काट देते हैं। दोपहर में 2:00 या 2:30 बजे लाइट चली जाती है और करीब दो घंटे बाद ही आती है।

हूकिंग की वजह से हो रही प्रॉब्लम
जेएसईबी के जमशेदपुर सर्किल के जीएम ओ पी अम्बस्ट का कहना है कि मानगो एरियाज में बार-बार पॉवर कट होने का मेन रीजन हूकिंग है। कुछ दिन पहले ही हूकिंग को लेकर 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था।

दिया जा रहा फुल लोड
जेएसईबी के जमशेदपुर सर्किल के जनरल मैनेजर ओ। पी। अम्बस्ट ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में 250 से 300 मेगा वॉट की डिमांड है जबकि चाईबासा सर्किल में 150 मेगा वॉट की डिमांड है। फिलहाल इस दौरान दोनों ही जगह फुल लोड सप्लाई प्रोवाइड की जा रही है। फिलहाल पॉवर प्रोडक्शन को लेकर अभी कोई भी प्रॉब्लम नहीं चल रही है।

बालीगुमा में लगेगा ग्रिड
जेएसईबी के जमशेदपुर सर्किल के ट्रांसमिशन जीएम सुभाष मिश्रा ने बताया कि मानगो एरिया में चल रही इलेक्ट्रिकसिटी की प्रॉब्लम को हटाने के लिए जेएसईबी जमशेदपुर सर्किल की ओर से करीब दो महीने पहले के बालीगुमा में ग्रिड लगाने के लिए प्रपोजल दे दिया गया था। उम्मीद है कि अगले डेढ़ साल तक में ये ग्रिड स्टार्ट हो जाएगा।

मानगो एरिया में पॉवर डिस्टर्ब होने का मेन कारण हूकिंग है। इस समय हूकिंग को रोकने के लिए चेकिंग चलाई जा रही है।
-ओ। पी। अम्बस्ट, जीएम जेएसईबी, जमशेदपुर सर्किल

पॉवर की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बालीगुमा में पॉवर ग्रिड लगाया जाएगा।  
-सुभाष मिश्रा, ट्रांसमिशन जीएम जेएसईबी

Reported by: rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive