-नौ दिवसीय भागवत कथा का दूसरा दिन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज भागवतामृतम समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक किरीट भाई ने परमात्मा के आधार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि परमात्मा के आधार के बिना जीव निराधार है। जो कुछ भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष परिलक्षित है, वह सब प्रभु का ही है। जो भी जीव इस बात को स्मृति में रखता है वह पतन से बचता है।

व्यास जी का हुआ पूजन

केपी कॉलेज मैदान में आयोजित भागवत कथा में किरीट भाई ने कहा कि मनुष्य को चैतन्य जागृत होना चाहिए। दूसरे दिन की भागवत कथा के दौरान सोमवार को व्यास जी का पूजन किया गया। सभी ने भागवत कथा का बड़े मन से आनंद पूर्वक श्रवण किया। कथा के दौरान कृष्ण आराधना गीतों पर भक्त नाचते नजर आए। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामलोचन मल्होत्रा मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथि यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के चांसलर सतपाल गुलाटी, उनकी पत्नी पूनम गुलाटी ने मंत्रों से प्रच्छादित किए गए रुद्राक्ष का विमोचन किया। वहीं त्योहार के साथ तिथि बताने वाले कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संयोजक प्रमोद अरोड़ा, उपाध्यक्ष संजय बजाज, संतोष पनामा, सतीश चंद्र केसरवानी, गणेश केसरवानी, रामजी जैन, अभिषेक मित्तल, राजीव माहेश्वरी, अनिल, लालू मित्तल, विजय अरोरा, आदि मौजूद रहे। संचालन समिति के अध्यक्ष लालू मित्तल व केजरीवाल ने किया।

Posted By: Inextlive