-- सेक्रेड हा‌र्ट्स ने जिंगल बैल्स को हराया

-- सैटरडे को कुल आठ मैच खेले गए

BAREILLY: सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल में सैटरडे को तीन दिवसीय वीरेंद्र सिंह मेमोरियल वॉलीबाल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। यह चैंपियनशिप स्व। वीरेंद्र सिंह की याद में आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत चीफ गेस्ट कैप्टेन सुनील नायर ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने कई कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किए। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट्स को स्कॉलर टाई देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैग्जीन मिरर ख्0क्ब्-क्भ् का भी विमोचन हुआ। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर राधा सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।

फ्0 टीम करेगी पार्टिसिपेट

वीरेंद्र सिंह मेमोरियल वॉलीबाल चैंपियनशिप में फ्0 टीम पार्टिसिपेट करेगी। सैटरडे को पहला मैच ब्वॉयज गु्रप विद्या भवन और बेदी इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। इसमें विद्या भवन स्कूल ने बेदी इंटरनेशनल स्कूल को पराजित किया। दूसरा मैच केवीएएफएस और एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। इसमें केवीएएफएस की टीम ने सफलता हासिल किया। तीसरा मैच सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल और जिंगल बैल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेक्रेड हा‌र्ट्स ने जिंगल बैल्स को ख्भ्-म्, ख्भ्-क्ख् के स्कोर से पराजित किया। चौथा मैच सोबती पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। मैच में एसपीएस की टीम ने डीपीएस को ख्भ्-ख्ख्, ख्भ्-ख्0 से पराजित किया। पांचवां मैच पुलिस मॉडर्न स्कूल और मानस स्थली के बीच खेला गया। इसमें मानस स्थली के खिलाडि़यों ने जीत का परचम लहराया। छठां मैच महर्षि विद्या मंदिर और हांडा पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें हांडा पब्लिक स्कूल को सफलता हाथ लगी। सातवां मैच सेंट फ्रांसिस और पुलिस मॉडर्न स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सेंट फ्रांसिस के खिलाडि़यों ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को ख्भ्-क्फ्, ख्भ्-09 के स्कोर से पछाड़ा। आठवां मैच विद्या भवन और केवीआईवीआरआई के बीच खेला गया। इस मैच में केवीआईवीआरआई टीम को जीत हासिल हुई।

Posted By: Inextlive