-हार्ट प्रॉब्लम के चलते कराया था एडमिट

-उपचार न होने पर किया रैफर

-रात में कैप्सूल खाने से हुई मौत

आगरा। थाना न्यू आगरा लश्करपुर में झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप आरोप लगाया है। हालत बिगड़ने पर झोलाछाप ने कहीं और दिखाने को बोल दिया लेकिन घर पर खाने के लिए दवा दे दी जिससे उसकी जान चली गई।

तीन महीने पहले हुई थी तबियत खराब

नगला रति, टूंडला निवासी 44 वर्षीय मंजू देवी पत्नी प्रदीप सिंह का मायका लश्करपुर न्यू आगरा में है। शादी को कई साल हो चुके हैं लेकिन संतान नहीं है। तीन महीने पहले मंजू को हार्ट प्रॉब्लम हुई। उसका इलाज मुगलरोड स्थित एक क्लिनिक पर चल रहा था। शुक्रवार को उसकी हालत अधिक खराब हो गई।

कैप्सूल खाने से हुई मौत

शुक्रवार को मंजू की हालत अधिक खराब हो गई। चिकित्सकों ने उसके ब्लड टेस्ट कराए। दो दिन की दवा दी और कहा कि कहीं और इलाज करवाएं। दवा क्लिनिक केकैमिस्ट से ही ले ली। शनिवार को महिला ने कैप्सूल खाया तो उसके मुंह से झाग निकलने लगे। शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive